ऑस्कर विजेता ‘ग्रीन बुक’ को भारत में फिर प्रदर्शित कर रहा है रिलायंस एंटरटेनमेंट

फरवरी 24 रविवार रात को लांस एंजेलिस में आयोजित हुए 91वें एकेडमी पुरस्कारों में फिल्म ‘ग्रीन बुक’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपनी झोली में डाला। ‘ग्रीन बुक’ ने 91वें अकेडमी अवॉड्र्स में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का पुरस्कार जीता। इसे ‘रोमा’, ‘अ स्टार इज बॉर्न’ और ‘बोहेमियन रैपसोडी’ से कड़ी टक्कर मिली। ‘ब्लैक पैंथर’, ‘ब्लैकक्लैन्जमैन’, ‘द फैवरेट’ और ‘वाइस’ भी नामांकित फिल्मों में शामिल थीं। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस एंटरटेनमेंट के एम्बलिन एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित ‘ग्रीन बुक’ की कहानी इटैलियन-अमेरिकन बाउंसर और अफ्रीकन-अमेरिकन क्लासिकल पियानिस्ट के बीच सच्ची दोस्ती और रिश्ते पर आधारित है।

सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी इस फिल्म को पूरे भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बार फिर से प्रदर्शित करने का मानस बनाया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने एक बयान में कहा है कि, हम सिनेमाघरों में ‘ग्रीन बुक’ को फिर से प्रदर्शित करने को लेकर उत्साहित हैं। यह हम सबके लिए गर्व का पल है। निर्माता जिम बर्क ने ऑस्कर जीतने पर कहा था, हमने यह फिल्म प्यार और सम्मान के साथ बनाई है और यह सब पीट फेरली के निर्देशन में हुआ। फेरली ने अभिनेता विगो मोर्टेसन का विशेष रूप से आभार जताया और कहा, वह सही हैं, यह पूरी कहानी हमारे मतभेदों के बावजूद प्यार और एक-दूसरे से प्रेम करने के बारे में है..और इस सच्चाई को जानने के बारे में है कि हम कौन हैं, हम सब समान हैं।

निर्माता चाल्र्स बी. वेस्लर ने कहा कि वह इस अवॉर्ड को अपनी बेहतरीन दोस्त कैरी फिशर को समर्पित करना चाहते हैं। फिल्म ने सहायक अभिनेता (मेहर्शाला अली) और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा का ऑस्कर भी जीता है।