भारतीय फिल्मों में संगीत देने वाले ए आर रहमान को पूरी दुनिया में अपने काम के लिए जाना जाता हैं और इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि 6 जनवरी 1967 को जन्मे ए आर रहमान अर्थात अल्ला रखा रहमान का पहले नाम ए एस दिलीप कुमार था। लेकिन उन्होंने किन्हीं कारणों की वजह से मुस्लिम धर्म को अपनाया और अपना नाम बदला। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इसके पीछे की बड़ी वजह के बारे में।
ए आर रहमान के नाम के बदलने के पीछे की वजह बेहद ही हैरान करने वाली है। आपको बता दें कि जिस वक्त उनकी छोटी बहन बीमार पड़ गई थी उस दौरान उन्होंने मस्जिद में जाकर दुआएं मांगी। मस्जिद में दुआ मांगने के बाद उनकी बहन चमत्कारिक रूप से स्वस्थ हो गई। बहन के स्वस्थ हो जाने के बाद ए आर रहमान ने मुस्लिम धर्म को अपना लिया।
ए आर रहमान के नाम बदलने के पीछे की दूसरी वजह ज्योतिष शास्त्र को बताया जाता है। ऐसा बताया जाता है कि कुछ ज्योतिषियों के द्वारा नाम बदले जाने की सलाह देने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
आपको बता दें कि जिस वक्त ए आर रहमान की उम्र 15 साल थी उस दौरान उन्हें उनके अटेंडेंस की वजह से स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था। बताया जाता है कि ए आर रहमान बचपन के दिनों में कंप्यूटर इंजीनियर बनने की चाह रखते थे।