'स्क्रिप्ट के कारण हुआ फिल्म से बाहर, मुझे खुद भी दुख हो रहा', अक्षय कुमार ने बताई 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की वजह

हेरा फेरी बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में एक है, जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था। पिछले दोनों पार्ट्स में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिका में थे और दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था। ऐसे में फैंस लंबे समय से 3सरे पार्ट (Hera Pheri 3) का इंतजार कर रहे थे। हाल ही में परेश रावल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी कि हेरा फेरी के 3सरे पार्ट में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को फाइनल किया गया है। इसी खबर के सामने आने से अक्षय के फैंस बेहद निराश हुए हैं। तब से ही हेरा फेरी 3 में अक्षय को वापस कास्ट करने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर 'नो अक्षय, नो हेरा फेरी' भी ट्रेंड करना शुरू हो गया। लोग यह दावा कर रहे हैं कि बिना अक्षय के हेरा फेरी 3 फ्लॉप हो जाएगी। सोशल मीडिया ट्रेंड्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग फिल्म के 3सरे पार्ट में कार्तिक को नहीं देखना चाहते हैं। कई लोगों का कहना है कि वे अक्षय को 'हेरा फेरी 3' में देखना चाहते हैं, न कि कार्तिक को, जिन्हें आखिरी बार 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था, जो अक्षय-स्टारर भूल भुलैया (2007) का एक स्टैंडअलोन सीक्वल था। अक्षय ने वेलकम और आवारा पागल दीवाना के सीक्वल भी छोड़े हैं।

शनिवार 12 नवंबर को अक्षय कुमार हिंदुस्तान टाइम्स की समिट पर पहुंचे थे। यहां पर जब उनसे हेरा-फेरी से जुड़ा सवाल किया गया, तो इस पर अक्षय ने कहा- 'मैं हेरा फेरी’ का हिस्सा रहा हूं है। इससे लोगों की यादें जुड़ी हैं और मेरे पास भी इसकी अच्छी यादें हैं। लेकिन मुझे दुख है कि इतने सालों से हमने तीसरा भाग नहीं बनाया, मुझे फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। इसलिए मैं फिल्म से बाहर हो गया।'