
राज जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि विक्रम ने गुपचुप दूसरी शादी रचा ली है। विक्रम और उनकी पत्नी श्वेतांबरी सोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विक्रम (52) ने शादी तो एक साल पहले ही कर ली थी, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार फिल्ममेकर महेश भट्ट ने खुलासा किया कि विक्रम की शादी पिछले सितंबर में लॉकडाउन के दौरान हुई थी।
महेश ने कहा कि उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि बॉस मेरी शादी हो रही है और चूंकि इस कोविड के समय में शादी समारोह के लिए आमंत्रित किए जा सकने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध है और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को भी ध्यान में रखते हुए मैं आप पर बोझ नहीं डालूंगा। हालांकि विक्रम ने अभी तक शादी पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। इससे पहले विक्रम की पहली शादी अदिति भट्ट के साथ हुई थी। उनके एक बेटी कृष्णा है। दोनों साल 1998 में अलग हो गए थे। विक्रम ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल को भी डेट किया है।
करण ने राजस्थान में मनाया 39वां जन्मदिन, रिया ने शेयर की फोटो
अनिल
कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने पति करण बूलानी के साथ कुछ रोमांटिक फोटो
शेयर की हैं। करण के 39वें जन्मदिन के मौके पर शेयर की गई इन फोटो में रिया
पति को किस करती नजर आ रही हैं। दोनों ने कैंडल लाइट डिनर का मजा लिया।
रिया ने शादी के बाद करण के पहले जन्मदिन की तस्वीरों के साथ लिखा कि हर
मामले में मेरे पार्टनर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके साथ हर साल और भी
जादुई है और पूरा करने वाला होता है। ऐसा कोई और नहीं, जिसके साथ मैं आगे
बढ़ पाऊं। आई लव यू सो मच। दोनों राजस्थान के अमन बाग में हैं। रिया की इस
पोस्ट पर जैकलीन फर्नांडिस, नीना गुप्ता, संदीप खोसला जैसे कई सितारों ने
करण को विश किया है। रिया ने 14 अगस्त को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण से शादी
रचाई थी।
राज अनादकत ने नट्टू काका के लिए लिखा इमोशनल नोट
तारक
मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम
नायक का 3 अक्टूबर को निधन हो गया। वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे।
तारक... में टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकत ने नट्टू काका को याद
किया है। राज ने उनके साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें
वे दोनों मेकअप रूम में खड़े नजर आ रहे हैं। राज ने एक इमोशनल नोट लिखा है।
उन्होंने लिखा है कि मैं और काका मेकअप शेयर कर रहे थे। वे काफी समय बाद
सेट पर आए थे। उन्होंने रूम में प्रवेश किया। कहा 'आव बेटा केम चे'। मैंने
उनका आशीर्वाद लिया। काफी दिनों बाद वे सेट पर वापस आकर बहुत खुश थे।
उन्होंने मुझसे मेरे परिवार के बारे में पूछा और कहा, 'सरस भगवान बधानु
भालु करे।' उनकी लगन और मेहनत काबिले तारीफ थी। हम वह किस्से कभी नहीं
भूलेंगे, जो वो शेयर करते थे। काका आपको हमेशा याद किया जाएगा।