सुनील शेट्‌टी भी OTT के लिए तैयार, इब्राहिम की हुई बॉलीवुड में एंट्री! रणवीर बने NBA के ब्रैंड एंबेसडर

अन्ना के नाम से मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में कई सफल फिल्मों में काम किया है। उनकी छवि एक्शन हीरो की थी। हाल ही में वे कौन बनेगा करोड़पति में अपने दोस्त जैकी श्रॉफ के साथ नजर आए थे। सुनील अब एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। वे डिजिटल जगत में हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वे एक्शन से लबरेज वेबसीरीज 'इनविजिबल वुमन' से ओटीटी पर शुरुआत कर रहे हैं। वेबसीरीज यूडली फिल्म्स के बैनर तले बन रही है।

राजेश एम. सेल्वा इसका निर्देशन कर रहे हैं। इसमें ईशा गुप्ता भी दिखेंगी। सुनील ने कहा कि आज एक वेबसीरीज में कुछ ऐसा होना चाहिए, जो पहले से मौजूद सैकड़ों कहानियों से अलग हों, इसलिए 'इनविजिबल वुमन' की कहानी ने मेरा ध्यान खींचा। हमारी इस वेबसीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि अजय देवगन 'रूद्र' तो शाहिद कपूर राज एंड डीके की वेबसीरीज से ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं।


करण जौहर को एक फिल्म में सहयोग दे रहे हैं इब्राहिम

एक्टर सैफ अली खान ने खुलासा किया है कि उनका बेटा इब्राहिम निर्माण की बारीकियां सीखने के लिए निर्माता करण जौहर को एक फिल्म में सहयोग दे रहा है। सैफ ने यूट्यूब चैनल के लिए एक इंटरव्यू में मेजबान सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात की। अपने बच्चों सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा कि वे सभी अलग हैं। इब्राहिम करण की फिल्म में सहायता कर रहे हैं और अपने सपने और विचारों के बारे में बात कर रहे हैं। सैफ ने कहा कि सारा बड़ी है और हमारे बीच बहुत अलग समीकरण हैं।

निश्चित रूप से तैमूर को अभी टाइम है और जेह सिर्फ मुस्कुरा रहे हैं। उनमें से किसी की तुलना में मेरी मानसिक उम्र बहुत अधिक है। वह निश्चित रूप से नवजात है। उल्लेखनीय है कि सारा व इब्राहिम की मां अमृता सिंह और तैमूर व जेह की मां करीना कपूर हैं। अभी यह पता नहीं चला कि इब्राहिम, करण की किस फिल्म में सहयोग दे रहे हैं। यह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी हो सकती है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं। रणवीर-आलिया पूर्व में गली बॉय फिल्म साथ कर चुके हैं।


भारत में बास्केटबॉल लीग को प्रमोट करने में मदद करेंगे रणवीर

एक्टर रणवीर सिंह को अमेरिका की लोकप्रिय स्पोर्ट्स इवेंट नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) का भारत के लिए ब्रैंड एंबेसडर चुना गया है। रणवीर एनबीए की 2021-22 में 75वीं एनिवर्सरी के माध्यम से इसकी लीग प्रोफाइल को प्रमोट करने में मदद करेंगे। इस दौरान रणवीर भारत और दुनियाभर में कई प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों के साथ जुड़ेंगे। वे एनबीए खिलाड़ियों और दिग्गजों से मुलाकात भी करेंगे।

साथ ही रणवीर को एनबीए स्टाइल पर भी दिखाया जाएगा, जो कि भारतीय फैंस के लिए एक न्यू लाइफस्टाइल बेस्ड इंस्टाग्राम अकाउंट है। रणवीर ने कहा कि ये मेरा सपना पूरा होने जैसा है। क्योंकि बचपन से ही मुझे बास्केटबॉल और एनबीए पसंद है। मैं हमेशा से इसके पॉपुलर कल्चर, म्यूजिक, फैशन, एंटरटेनमेंट से प्रभावित रहा हूं। रणवीर इससे पहले टोरंटो में एनबीए ऑल-स्टार 2016 में शामिल हुए थे, जहां वे एनबीए ऑल-स्टार गेम में कोर्ट के सामने बैठे थे।