सिद्धार्थ शुक्ला को मिला यह अवार्ड, सैफ ने पूरी की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग, परिणीति ने दिखाया खूबसूरत नजारा

छोटे पर्दे के बड़े स्टार अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के 2 सितंबर को आकस्मिक निधन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। आज तक भी उनके दोस्त, परिवार और प्रशंसक उनसे हमेशा के लिए बिछड़ने की बात पर विश्वास नहीं कर पाए हैं। सोशल मीडिया पर तो वे अभी भी छाए हुए हैं और फैंस उनकी फोटो और वीडियो से उन्हें याद करते रहते हैं। इस बीच सिद्धार्थ को चाहने वालों को कुछ सुकून देने वाली खबर आई है। सिद्धार्थ को ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर डेब्यू वेबसीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल-3 के लिए अवार्ड मिला है। इसमें सिद्धार्थ ने अगस्त्या राव का किरदार निभाया था।

उन्हें एडगली एडिटर च्वाइस पॉपुलर एक्टर (मेल) इन वेब सीरीज (हिंदी/रीजनल) के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से यह जानकारी दी है। इसके बाद सिद्धार्थ जबरदस्त रूप से ट्विटर ट्रेंड करने लगे। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ ने मॉडल के रूप में करियर शुरू किया। टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में मुख्य भूमिका के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था। वे 'बालिका वधू', 'जाने पहचानने से ... ये अजनबी', 'लव यू जिंदगी' जैसे शो में भी दिखाई दिए। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' का खिताब जीतने के साथ 'झलक दिखला जा 6' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7' में भी हिस्सा लिया था। वर्ष 2014 में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' उनकी पहली फिल्म थी।


आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने ट्विटर पर शेयर की ये फोटो

सैफ अली खान इन दिनों फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चाओं में हैं। इसमें सैफ लंकेश यानी रावण के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्ममेकर ओम राउत ने ट्वीट कर बताया है कि सैफ ने इस मचअवेटेड फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। इतना ही डायरेक्टर ने ट्विटर पर सैफ की केक कटिंग की फोटो शेयर कर बताया है कि उन्हें एक्टर के साथ काम करके बेहद मजा आया। 'आदिपुरुष' भारतीय महाकाव्य रामायण का एक रूपांतरण है। इसकी टैगलाइन 'बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न' है।

सैफ ने फरवरी से शुटिंग शुरू की थी और शनिवार को उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली। राउत ने ट्वीट में लिखा-यह लंकेश के लिए एक फिल्म रैप है..सैफ आपके साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। फोटो में सैफ टीम के साथ खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म में प्रभास राम तो कृति सेनन सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का बजट 350 से 400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। 'आदिपुरुष' एक बहुभाषी फिल्म है जिसे हिंदी के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ में भी 11 अगस्त 2022 को रिलीज किया जाएगा। निर्माता भूषण कुमार हैं।


ऊंचाई फिल्म की शूटिंग के लिए नेपाल में हैं परिणीति चोपड़ा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही वैकेशन का मजा लेकर मालदीव से भारत लौटी थीं। अब परिणीति अपनी फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए टीम के साथ नेपाल पहुंच गई हैं। परिणीति के साथ एक्टर अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी नेपाल में हैं। परिणीति ने धुंध से भरी नेपाल की सुबह का नजारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। परिणीति ने को-स्टार्स के साथ नेपाल में हेलीकॉप्टर राइड से एक वीडियो शेयर किया है।

इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में बादलों से घिरी हिमालय की चोटियों का खूबसूरत नजारा भी शेयर किया है। उन्होंने अपनी एक सोलो फोटो शेयर की है। आपको बता दें कि ऊंचाई का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेंजोग्पा, परिणीति, नीना गुप्ता, सारिका नजर आएंगे। यह फिल्म चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो 60 प्लस उम्र के हैं।