शिरीन ने बताई अपनी मैरिज डेट, फ्लोरिना बनीं सुपर डांसर-4 की विजेता, सयानी ने बर्थडे पर किया ये नेक काम

'ये हैं मोहब्बतें' में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा इन दिनों शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। शिरीन बॉयफ्रेंड हसन सरताज संग जल्द शादी करने वाली हैं। शिरीन ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर मैरिज डेट का खुलासा किया है और हसन संग लव स्टोरी भी शेयर की है। वीडियो में शिरीन ने हसन के साथ पहली मुलाकात से लेकर अभी तक की झलकियां एनिमेशन से दिखाई है। आखिर में बताया गया है कि कपल 23 अक्टूबर को शादी करने वाला है।

शिरीन ने कैप्शन में लिखा, “हमारी प्रेम कहानी और हमारा किस्मत कनेक्शन। इस तारीख को सेव कर लीजिए, क्योंकि ‘हसीन’ (हसन और शिरीन के शुरुआती अक्षर को मिलाकर बना नाम) शादी कर रहे हैं।” शिरीन एक साल से बिजनेसमैन हसन को डेट कर रही हैं। वेलेंटाइन डे पर शिरीन ने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। दोनों ने परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। शिरीन ‘ढाई किलो प्रेम’ और ‘ये कहां आ गए हम’ जैसे सीरियल तथा अनिल कपूर की वेबसीरीज ‘24’ में नजर आ चुकी हैं।

फ्लोरिना को ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपए भी

सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुए डांस रिएलिटी शो सुपरडांसर चैप्टर 4 को विजेता मिल गया है। फ्लोरिना गोगोई ने खिताब अपने नाम किया। शनिवार को शो के ग्रैंड फिनाले में जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, अनुराग बसु के साथ बादशाह और राघव जुयाल भी मौजूद थे। फ्लोरीना को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए की इनामी राशि भी मिली। फ्लोरिना के डांस गुरु तुषार शेट्टी को पांच लाख रुपए का कैश प्राइज मिला। फ्लोरिना को फाइनल में संचित चनाना, पृथ्वीराज कोंगाड़ी, ईशा मिश्रा और नीरज तिवारी से चुनौती मिली।

फ्लोरिना ने कहा कि सुपर डांसर की वजह से ही मैंने कई नए दोस्त भी बनाए, जिन्हें मैं खूब याद करने वाली हूं। मैं आगे भी डांस की नई-नई फॉर्म सीखना चाहती हूं। मुझे गीता मां बहुत पसंद हैं क्योंकि उन्होंने बोला था कि अगर उनकी बेटी हो, तो फ्लोरिना की तरह हो। मुझे 'तम्मा-तम्मा लोगे..गाना बहुत अच्छा लगा था। तब संजू बाबा आए थे, जो काफी अच्छे थे।


सयानी ने हरियाणा के एक स्कूल में बांटे सैनिटरी नैपकिन

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने शनिवार (9 अक्टूबर) को अपना 36वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए एक नेक काम भी किया। सयानी ने हरियाणा के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल घमरोज में सैनिटरी नैपकिन बांटे। इसके बारे में सयानी ने कहा कि पैड की तरह एक बुनियादी आवश्यकता है और इसकी अभी भी देश के कई हिस्सों में एक कमी है। यह सोचकर दुख होता है कि युवा लड़कियों को अपने पीरियड्स के दौरान कपड़े या रेत या अस्वच्छ विकल्पों की मदद लेनी पड़ती है।

जागरूकता फैलाना और इन उत्पादों को हर जरूरतमंद तक पहुंचाना मेरा मिशन है। पिछले साल भी सयानी ने जन्मदिन पर अनाथालय में सैनिटरी नैपकिन बांटे थे। सयानी का जन्म 9 अक्टूबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2012 में डेब्यू किया था। उन्होंने सैकंड मैरिज डॉट कॉम मूवी से शुरुआत की थी। सयानी ने फैन, जौली एलएलबी 2, आर्टिकल 15, और 4 मोर शॉट्स में काम किया है।