शाहरुख 10 दिन अस्पताल में करेंगे शूटिंग! ‘गोडसे’ फिल्म का पोस्टर रिलीज, रितिक-टाइगर को याद आई ‘वॉर’

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेकरार रहते हैं। करीब तीन दशक से उनकी स्टाइल के दीवाने लोग उनकी अगली फिल्म के इंतजार में हैं। रिपोर्टों के अनुसार वे अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। शाहरुख की इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के मशहूर डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। कुछ समय पहले पुणे में एटली के एक्शन के सेट से शाहरुख की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं, जब उन्होंने वहां एक शूटिंग शेड्यूल शुरू किया था।

कहा जा रहा है कि शाहरुख और एटली 2 अक्टूबर से दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में 10 दिनों के शूटिंग शेड्यूल के लिए तैयार हैं। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे और गोरेगांव में फिल्म सिटी में शूटिंग करने के बाद शाहरुख कुम्बाला हिल के बीडी पेटिट पारसी अस्पताल में शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके बाद शाहरुख जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ 'पठान' की शूटिंग के लिए स्पेन जाएंगे। एटली की फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी दिखाई देंगे।


राज शांडिल्य ने गांधी जयंती पर की गोडसे फिल्म की घोषणा

ड्रीम गर्ल फिल्म के जरिये सुर्खियां बटोरने वाले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज शांडिल्य ने आज शनिवार को गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर नाथूराम गोडसे पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। राज ने एशियानेटन्यूज से कहा कि जो किसी ने नहीं दिखाया, वो हम दिखाएंगे। फिल्म जनवरी से शूट पर जाएगी। राज फिलहाल नुसरत भरुचा की फिल्म जनहित में जारी शूट कर रहे हैं।

राज ने फेसबुक पर लिखा कि अब तक की सबसे घातक जन्मदिन की शुभकामनाएं! ऐसी कहानी देखने के लिए तैयार हो जाओ जो पहले बताने की हिम्मत नहीं हुई! इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा-गांधी जी के जन्मदिन पर, आज दोपहर ढाई बजे केक cutting करते हैं...आप मैं और 'गोडसे’। फिल्म के पहले प्रमोशनल पोस्टर से ही विवाद खड़ा होने की आशंका है। इसमें लिखा गया-जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 'बापू'...आपका नाथूराम गोडसे।


एक्शन से भरपूर सफल फिल्म वॉर के दो साल हुए पूरे

एक्टर रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस वाणी कपूर ने आज शनिवार (2 अक्टूबर) को अपनी एक्शन फिल्म “वॉर” की दूसरी सालगिरह मनाई। यह फिल्म 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी जिसने दुनियाभर में 475 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे और यह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी। इसमें खालिद (टाइगर) नामक एक भारतीय सैनिक की कहानी दिखाई गई थी, जिसे नियंत्रण से बाहर हो चुके एक वरिष्ठ एजेंट कबीर (रितिक) को खत्म करने की जिम्मेदारी दी जाती है।

रितिक ने फिल्म को याद करते हुए ट्वीट किया, “सेट की हर चीज की याद आ रही है-साथ में काम करना, सहयोग करना। वॉर के दो साल।” टाइगर ने कहा कि वॉर में काम करना बेहतरीन अनुभव था क्योंकि उन्हें रितिक के साथ काम करने का मौका मिला। वाणी ने ट्वीट किया, “दो साल, दो टीमें। एक अविश्वसनीय वॉर फिल्म।”