सलमान के साथ फिर काम करने पर बोलीं भाग्यश्री... दीपिका-सिंधु ने जमाया रंग, वरुण कर रहे तैयारी

सलमान खान और भाग्यश्री की वर्ष 1989 में आई रोमांटिक फिल्म मैंने प्यार सुपरहिट रही थी। इसके सभी गानों ने धूम मचाई थी। एक्टिंग और मासूमियत के लिए जबरदस्त तारीफें बटोरने के बावजूद भाग्यश्री ने इसके बाद फिल्मों से लगभग किनारा कर लिया। वे कुछेक फिल्मों में सिर्फ अपने पति हिमालय दासानी के साथ नजर आईं। भाग्यश्री 52 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है।

वे फिटनेस पर बेहद ध्यान देती हैं। हाल ही में भाग्यश्री ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। एक ताजा इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वे दोबारा सलमान संग रोमांस करती दिख सकती हैं तो उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि सलमान काफी यंग हीरोइनों संग काम करते हैं तो मुझे नहीं पता कि कौनसी ऐसी स्क्रिप्ट आ सकती है जिसमें हम दोनों काम करें। सलमान के साथ दोबारा काम करने की उम्मीद न के बराबर है।


सिंधु के साथ खेलकर दीपिका ने बर्न की कैलोरी

कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण, उनके पति रणवीर सिंह और टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु डिनर के टाइम एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे। तीनों ने ही डिनर की तस्वीरें इंस्टांग्राम पर शेयर की थीं। इन दिनों दीपिका व सिंधु की दोस्तीस काफी देखने को मिल रही है। दीपिका ने कुछ दिन पहले चेहरे पर बगैर मेकअप बैडमिंटन की वजह से आया ग्लोउ फैंस को दिखाया था। तब दीपिका ने ये नहीं बताया कि उनका ये सैशन आखिर था किसके साथ। अब दीपिका ने साथी खिलाड़ी के साथ फोटो शेयर की हैं।

दीपिका, सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलकर कैलोरी बर्न कर रही हैं। उन्होंने गेम की कुछ तस्वीारें और वीडियो इंस्टा ग्राम पर अपलोड की हैं। दीपिका ऑल-ब्लैउक आउटफिट में हैं। दीपिका ने यह पोस्ट सिंधु को भी टैग की है। उल्लेखनीय है कि दीपिका का बैडमिंटन से पुराना नाता है। दीपिका चैंपियन शटलर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। दीपिका खुद भी अच्छीं प्लेनयर हैं और कई बार टेनिस और बैडमिंटन मुकाबलों का मजा लेती हुई देखी गई हैं। दीपिका, रणवीर को भी बैडमिंटन में हराने की बात कर चुकी हैं।

वरुण धवन दो साल से कर रहे हैं इक्कीस फिल्म की तैयारी

वरुण धवण अगले साल फरवरी से अपनी फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग करेंगे। फिल्म 'बदलापुर' के बाद 'इक्कीस' में वरुण धवन-श्रीराम राघवन की जोड़ी धमाल मचाएगी। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे। यह फिल्म लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण पिछले दो सालों से इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के कैरेक्टर में उतरने के लिए वरुण धवण सशस्त्र बलों के गुणों को सीख रहे हैं।

शूटिंग साल 2022 में शुरू होगी क्योंकि Covid 19 के कारण प्रोड्यूसर फिल्म रिलीज करने में किसी भी तरह की जल्दबाजी करना नहीं चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि अरुण खेतरपाल जैसे युद्ध नायक एक महान श्रद्धांजलि के पात्र हैं। इस बीच वरुण जल्द ही राज मेहता की 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग पूरी करने वाले हैं। इसके अलावा वरुण अगली बार अमर कौशिक की 'भेड़िया' और साजिद नाडियाडवाला की 'सांकी' में दिखाई देंगे।