रानी ने खत्म किया इस फिल्म का पहला शेड्यूल, OTT पर स्ट्रीम होगी विद्युत की ‘सनक’, पलक तिवारी...

मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी 3 साल के लंबे अंतराल के बाद ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ फिल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी 2’ में देखा गया था। रानी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है। मंगलवार को एम्मे एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ग्रुप फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। फोटो में रानी फिल्म की पूरी टीम के साथ दिख रही हैं और केक काटने के बाद विक्ट्री का साइन दिखाते हुए खुशी जाहिर कर रही हैं। सभी मेंबर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

एम्मे एंटरटेनमेंट ने कैप्शन लिखा, ‘ये मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए एस्टोनिया शेड्यूल का रैपअप है। इस शानदार सफर की यात्रा का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बहुत-बहुत धन्यवाद। फिल्म निर्माता ने बताया कि फिल्म के पूरे अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को बायो बबल में शूट किया गया है, जिसमें कोविड-19 के प्रकोप के चलते सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है। भारत में इसका अंतिम शेड्यूल जल्द-से-जल्द शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि रानी ने करियर की शुरुआत पिता की बंगाली फिल्म बियेर फूल से की थी। वे गुलाम, कुछ-कुछ होता है, बादल, बिच्छू, नायक, चोरी चोरी चुपके चुपके, वीर जारा सहित कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

‘सनक-होप अंडर सीज’ का पोस्टर लॉन्च

विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज की फिल्म ‘सनक–होप अंडर सीज’ भारत के सबसे बड़े प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक पर रिलीज होने जा रही बॉलीवुड फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित विद्युत जामवाल और बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा की फिल्म जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर स्ट्रीम होगी। निर्माताओं ने यह घोषणा करने के साथ एक नया पोस्टर भी लॉन्च किया है। इसमें विद्युत हाथों में बंदूक पकड़कर मिशन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। विद्युत मुख्य भूमिका में हैं और वे पांचवीं बार विपुल के साथ फिल्म कर रहे हैं। इसमें चंदन रॉय सान्याल व नेहा धूपिया भी हैं। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी जल्द होगा। विद्युत ने हाल ही में नंदिता मेहतानी से सगाई की है।


जानें-कब रिलीज होगी श्वेता तिवारी की बेटी पलक की पहली फिल्म

फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की पहली फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' अक्टूबर में रिलीज होगी। इस बात की पुष्टि फिल्म की निर्माता प्रेरणा वी. अरोड़ा ने की है। प्रेरणा ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 'रोजी' इस अक्टूबर में रिलीज होगी। यह फिल्म नोएडा में हुई एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है और इस फिल्म में हमारा मुख्य फोकस 'अकाल मृत्यु' और परिवार और दोस्तों पर उनके प्रभावों के बारे में है। रिलीज किए गए टीजर पर दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली थी।

यह फिल्म पुणे, लखनऊ और अन्य शहरों सहित भारत के विभिन्न स्थानों पर फिल्माई गई एक डरावनी प्रेम कहानी है। फिल्म में अरबाज खान व तनीषा मुखर्जी भी हैं। निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है। उल्लेखनीय है कि पलक को एकता कपूर ने कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा का रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। पलक की मां श्वेता ने कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं।