मीरा चोपड़ा ने दर्ज कराई FIR, नवाजुद्दीन ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से ज्यादा रेसिज्म की समस्या

एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपने इंटिरियर डिजाइनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने आपराधिक धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। मीरा मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं। मीरा 1920 और सेक्शन 375 फिल्म में नजर आ चुकी हैं। मीरा ने एफआईआर में बताया कि इंटिरियर डिजाइनर ने उनके साथ अपने वर्कर्स के सामने काफी बुरा व्यवहार दिखाया। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार मीरा ने घर के लिए हाल ही में राजेंद्र दीवान नाम के एक इंटिरियर डिजाइनर को रखा। इन दोनों के बीच 17 लाख रुपए का एग्रीमेंट हुआ, जिसकी 50 फीसदी रकम मीरा ने दीवान को बतौर एडवांस दी थी।

इसके बाद मीरा शूटिंग के लिए बनारस चली गईं, लेकिन जब वे लौटीं तो उन्होंने दीवान पर मकान में घटिया समाग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। जब मीरा ने इस बारे में दीवान से बात करने की कोशिश की तो वह वर्कर्स के सामने चीखने के साथ एक्ट्रेस को गालियां देने लगा। दीवान ने मीरा को उनके ही घर से धक्का मारकर बाहर निकालने की कोशिश की। मीरा ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दीवान के खिलाफ धारा 354, 504, 506 (2) और 509 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। मीरा ने ट्वीट कर लिखा कि महिलाएं जहां रहती हैं वहां उनकी सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, लेकिन बावजूद इसके कानून बनाने वाला कोई भी एक्शन लेने से शर्मा जाता है। मीरा ने महाराष्ट्र सरकार के ऑफिस और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टैग किया है।


मैं केवल स्किन कलर की बात नहीं कर रहा हूं : नवाजुद्दीन

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विभिन्न जोनर की फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर खुद को साबित किया है। फैंस उनकी एक्टिंग के कायल हैं। वे हाल ही में द इंटरनेशनल एमी अवार्ड में सीरियस मैन फिल्म के लिए बतौर बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर नॉमिनेट हुए हैं। फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा कि सुधीर साहब के पास सिनेमा को लेकर बहुत जानकारी है। उनका सोचने का तरीका बहुत ही प्रैक्टिकल है।

वे एक हीरोईन को उसी के नजरिए से कास्ट करते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत रेसिज्म है। फिल्म में इंदिरा तिवारी मुख्य किरदार में थीं। मुझे उनके साथ काम कर बहुत मजा आया। हालांकि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से ज्यादा रेसिज्म की समस्या है। मैंने कई सालों तक यह परेशानी झेली है। उम्मीद करता हूं कि डार्क स्किन की महिलाओं को इंडस्ट्री में जगह मिले और वे हीरोईन बने। मैं केवल स्किन कलर की ही बात नहीं कर रहा हूं।


नवाजुद्दीन को इसलिए कई सालों तक देखना पड़ा रिजेक्शन

इंडस्ट्री में लोग बहुत भेदभाव करते हैं, वह भी इन चीजों को लेकर। अगर ये चीजें खत्म हो जाएंगी तो शायद हम अच्छा सिनेमा बना पाएंगे। मुझे कई सालों तक रिजेक्शन देखना पड़ा, क्योंकि मेरी हाइट कम है और मैं अलग तरह का दिखता था। मैं अब इस बात को लेकर शिकायत नहीं कर सकता, क्योंकि मैं अपनी जगह बना चुका हूं। लेकिन मैं यह बात उन लोगों के लिए जरूर रख सकता हूं जो आज भी यह समस्या फेस कर रहे हैं, क्योंकि वे असल में एक शानदार एक्टर हैं और मेहनती भी हैं। मैं नहीं चाहता कि वे इस भेदभाव के बीच कहीं भी फंसे।