अरशद की फिटनेस कमाल! आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी, सुनील शेट्टी ऐसे बने ‘रियल हीरो’

मुन्नाभाई एमबीबीएस में सर्किट के किरदार से मशहूर हुए एक्टर अरशद वारसी ने अपनी फिटनेस से फैंस को आश्चर्य में डाल दिया है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। बाइसेप्स दिखाते अरशद की इस फोटो पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं। अरशद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दो लुक्स का कोलाज शेयर किया है। एक फोटो में वे पिंक टी-शर्ट पहने साइड पोज में दिखाई दे रहे हैं।

दूसरे में अरशद अपनी टोन्ड बाइसेप्स दिखा रहे हैं। उन्होंने लिखा- 'अभी और भी आगे जाना है पर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शेप में आ रहा हूं...' हालांकि अरशद ने प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया। अरशद का बदला लुक देख एक्टर आशीष चौधरी और रणवीर सिंह से तारीफ किए बगैर नहीं रहा गया। दोनों ने अरशद को एनकरेज किया। यूजर्स में से एक ने लिखा- 'ऐसी बॉडी तो जॉन सेना की भी नहीं है सर जी।'

दूसरे ने लिखा- 'लगता है सर इस बार असुर से डायरेक्टर हैंड टू हैंड कॉम्बैट करेंगे#Amazing.' एक यूजर ने असुर शो में दिखी अरशद की पर्सनलिटी पर लिखा- 'उनकी पर्सनलिटी बहुत शानदार है, असुर में उन पर वो कैरेक्टर सूट कर रहा था, धमाल में फनी वाले किरदार में भी उन्होंने कमाल कर दिया।' एक ने लिखा 'ये सर्किरट तो बहुत चेंज हो गया है रे।'

पिछले साल शुरू हुई थी लाल सिंह चड्ढा मूवी की शूटिंग

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से विख्यात आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रोडक्शन का काम पूरा हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। लाल सिंह चड्ढा का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन्स, वायकॉम18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्चर्स ने मिलकर किया है। इस फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम रोल निभाती दिखेंगी। यह क्रिसमस पर रिलीज होगी।

लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है। शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी और इसके सीन्स को देश के 100 अलग-अलग स्थानों पर फिल्माया गया है। शूटिंग पूरी होने के बाद कलाकारों और क्रू के अन्य सदस्यों ने सेट पर ही केक काटकर इसका जश्न मनाया। इसके डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं, जिन्होंने 2017 में आमिर और जायरा वसीम अभिनीत सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म के साथ करियर की शुरुआत की थी।


सुनील शेट्टी ने पुलिसकर्मियों को बांटे 800 एयर प्यूरीफायर

अभिनेता सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में करियर की शुरुआत की थी। एक्शन हीरो के रूप में उन्हें महारथ हासिल है। उनकी बॉडी और संवाद अदायगी फैंस का दिल लूट लेती है। सुनील एक बेहतर एक्टर होने के साथ-साथ एक नेकदिल इंसान भी हैं। अब तक कई बार उन्हें लोगों की मदद करते हुए देखा जा चुका है। सुनील ने कई दफा गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति बड़ा दिल दिखाया है। एक बार फिर उनका ऐसा ही रूप देखने को मिला है।

सुनील ने कोरोनाकाल में पुलिसकर्मियों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने 800 एयर प्यूरीफायर बांटे हैं। सुनील मुंबई कमिश्नर ऑफ पुलिस हेमंत नागराले से मिले। नागराले ने कहा कि कोविड मामले अचानक बढ़ने के कारण इसे कंट्रोल करने के लिए सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जा रहा है। ऐसे में सुनील शेट्टी का सपोर्ट सच में काबिले तारीफ है। गौरतलब है कि सुनील को आखिरी बार फिल्म 'मुंबई सागा' में देखा गया था। वे अब जल्द ही हेरा फेरी 3 में दिखाई देने वाले हैं।