फैंस कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका नया सीजन धमाकेदार होने वाला है। शो के नए सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले पूरी टीम ने खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवा लिया है। कपिल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, भारती सिंह और कीकू शारदा ने डोज लगवा ली। कपिल ने सभी कॉमेडियंस के साथ एक सेल्फी शेयर की। उन्होंने लिखा- क्या आप भी? साथ ही हैशटैग में द कपिल शर्मा शो 3 भी लिखा। कपिल सोशल मीडिया के जरिए फैंस से वैक्सीन लगवाने की लगातार गुजारिश करने के साथ कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करने के लिए कहते रहते हैं।
भारती ने लिखा, हम बहुत जल्द वापस आ रहे हैं
'द कपिल शर्मा
शो' का एक प्रोमो हाल ही लॉन्च हुआ है जिसमें कपिल, कृष्णा, अर्चना पूरण
सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश और भारती नजर आ रहे हैं। इस वीडियो
को भारती ने शेयर करते हुए लिखा है, 'हम बहुत जल्द वापस आ रहे हैं।' खबरें
ऐसी भी आ रही हैं कि शो 21 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इस सिलसिले में बीते
दिनों कपिल, कीकू, कृष्णा और भारती की मीटिंग भी हुई थी। यह शो फरवरी 2021
में बंद हुआ था। बंद होने के बाद कपिल दूसरी बार पिता बने थे। वे पिछले कुछ
महीनों से पेरेंटहुड पीरियड एंजॉय कर रहे हैं।
सुमोना को लेकर जारी है अटकलबाजी, एक्ट्रेस ने लिखी दिल की बातें...
प्रोमो
में कपिल की पत्नी या लव इंटरेस्ट का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती नजर
नहीं आ रही हैं। सुमोना और कपिल की नोकझोक फैंस को काफी पसंद आती है।
सुमोना ने भूरी, सरला सहित कई किरदार निभा फैंस का दिल जीता है। प्रोमो में
सुमौना की गैरमौजूदगी ने उनके शो से बाहर होने की अटकलों को हवा दे दी है।
वहीं सुमोना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है, जिसे पढ़कर
सभी हैरान हैं। सुमोना ने लिखा कि अगर आप इसे सही मौका नहीं देते हैं तो आप
कभी नहीं जान पाएंगे कि क्या आपके लिए कुछ है।
चाहे वो एक रिश्ता
हो, एक नया काम हो, एक नया शहर हो, या एक नया अनुभव हो, अपने आपको इसमें
पूरी तरह से झोंक दें और पकड़ में न आएं वापस। अगर ये काम नहीं करता है तो
ये शायद आपके लिए नहीं था और आप बिना किसी अफसोस के चले जाएंगे, ये जानते
हुए कि आपने अपना पूरा दिल इसमें लगा दिया है। ये एक भयानक एहसास है। ये
जानते हुए कि आपको और करना चाहिए था और हो सकता था इसलिए उस मौके को लेने
का साहस खोजें, अपना अगला कदम उठाने के लिए प्रेरणा खोजें और एक बार ऐसा
करने के बाद अपना दिल उसमें डाल दें और पीछे मुड़कर न देखें। कुछ समय पहले
सुमोना ने खुलासा किया था कि वे फिलहाल बेरोजगार हैं। सुमोना 2011 से
एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं।