एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में कई कमाल की फिल्मों में काम किया। फैंस उनकी खूबसूरती और अदाकारी दोनों पर फिदा थे। बाद में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को भी पूरी शिद्दत से अंजाम दिया। हालांकि अधिकतर एक्ट्रेस की जैसे रवीना भी शादी के बाद अपने परिवार में बिजी हो गई हैं। वह अब कभी-कभार ही किसी फिल्म में दिखती हैं। रवीना कभी-कभी टीवी पर रियलिटी शो में भी सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आ जाती हैं।
रवीना ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। रवीना की फिटनेस आज भी गजब है और उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि वे उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच गई हैं। रवीना ने बर्थडे बेटी राशा थडानी के साथ मनाया। उनके जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों मां-बेटी साथ में डांस करती नजर आ रही हैं। रवीना डांस करते हुए राशा पर प्यार लुटा रही हैं। वह राशा को किस कर रही हैं।
रवीना ने ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है तो राशा ब्लू जंप सूट में दिख रही हैं। इस बीच, रवीना ने मध्य प्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क मंस बिताए अपने दिन की एक झलक दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ दिखेंगी।
सारा और अनन्या फिटनेस का रखती हैं खूब ध्यानएक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। दोनों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में दोनों साथ में वर्कआउट करती दिख रही हैं। उनके चेहरे पर बेहद क्यूट-सी स्माइल भी है, जो सबका ध्यान खींच रही है। सारा ने इस दौरान ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और कलरफुल शॉर्ट पहना है, जिसमें वो कूल लग रही हैं।
अनन्या ने भी पूरा ऑल ब्लैक लुक लिया है। इस वीडियो को अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। बता दें कि दोनों फिटनेस का बेहद ध्यान रखती हैं और फिट रहने के लिए खूब एक्सरसाइज करती हैं। इसका ग्लो दोनों के चेहरे पर साफ दिखता है। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले सारा ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर काम किया था।
इससे पहले उनका वजन बहुत ज्यादा था। वर्कफ्रंट पर सारा कई प्रोजेक्ट्स को लेकर काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होने 'मर्डर मुबारक' की शूटिंग पूरी की है। अनन्या भी 'खो गए हम कहां' को लेकर खबरों में हैं और हाल ही में शूटिंग पूरी की है।