
क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। अब शाहरुख को एक्ट्रेस रवीना टंडन का साथ मिला है। रवीना ने एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रवीना ने लिखा कि शर्मनाक राजनीति की जा रही है... ये एक यंगमैन की जिन्दगी और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.. ये दिल तोड़ने वाला है। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी आर्यन का सपोर्ट किया है। उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट में लिखा कि किस बच्चे ने ड्रग्स के साथ प्रयोग नहीं किया है? इस बच्चे को घर जाने दो।
वेश्यावृत्ति के समान नशीले पदार्थ कभी खत्म नहीं होंगे, इसलिए दोनों को अपराध से मुक्त कर दिया जाना चाहिए। कोई भी संत नहीं है। मैं जब 15 साल की थी तब गांजा ट्राई किया था और 'आंदोलन' की शूटिंग के दौरान एक बार फिर से दिव्या भारती के साथ लिया था। कोई पछतावा नहीं है। मेरी दुआएं शाहरुख और गौरी के साथ हैं। आर्यन, आपने कुछ भी गलत नहीं किया है। आपको न्याय मिलेगा। इससे पहले सलमान, से लेकर रितिक रोशन, सुनील शेट्टी, निर्देशक हंसल मेहता, पूजा भट्ट और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसी बॉलीवुड की कई हस्तियां शाहरुख व आर्यन के समर्थन में आ चुकी हैं।
सुहाना ने शेयर की मम्मी-पापा की फोटो
शाहरुख खान की पत्नी
गौरी खान का आज शुक्रवार (8 अक्टूबर) को 51वां जन्मदिन है। हर बार वे
जन्मदिन बेहद ही शानदार पार्टी देकर मनाती हैं। वे फैशन और स्टाइल को लेकर
भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। गौरी एक मशहूर इंटीरियर डिजाइन हैं। गौरी को
उनकी बेटी सुहाना खान ने खास अंदाज में बधाई दी है। सुहाना ने मम्मी-पापा
की एक रोमांटिक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। तस्वीर शादी के बाद की
है। शाहरुख झूले पर बैठे हैं और गौरी उनकी बाहों में हैं। सुहाना ने कैप्शन
में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मां।’ सुहाना की इस फोटो पर उनकी कजिन आलिया
छिब्बा, उनकी दोस्त अनन्या पांडे, महीप कपूर और अन्य फ्रेंड्स ने भी कमेंट
कर गौरी को बर्थडे विश किया है।
फराह ने गौरी को बताया सबसे मजबूत मां
मशहूर
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
और अक्सर वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं। फराह ने आज एक पोस्ट शेयर की
है, जिसमें उन्होंने गौरी खान को बर्थडे विश करते हुए, अपने बीएफएफ शाहरुख
खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। फरहा ने गौरी
को सबसे मजबूत मां बताते हुए उनकी हिम्मत की सराहना की है। फराह ने लिखा
कि एक मां की हिम्मत की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। मां-बाप की
प्रार्थनाओं में इतनी शक्ति होती है कि वे पहाड़ भी हिला सकती है और समुद्र
के भी हिस्से कर सकती है। पिछले हफ्ते में मैंने जिस औरत को पर्सनली देखा
वो दुनिया की सबसे मजबूत मां और महिला है। फराह ने शाहरुख और गौरी के घर
मन्नत जाकर दोनों से मुलाकात की थी।