2 News : 16 की उम्र में कास्टिंग काउच की शिकार हुईं एक्ट्रेस ने बताया पूरा किस्सा, ईशा ने हटाईं रुपाली से जुड़ी पोस्ट

रश्मि देसाई (38) टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हैं। रश्मि ने 'उतरन', ‘नागिन’ और 'दिल से दिल तक' जैसे शो से फैंस का भरपूर प्यार बटोरा। वह ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा भी रहीं। रश्मि भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं। रश्मि जल्द ही हिंदी फिल्म ‘मिशन लैला, हिसाब बराबर’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह गुजराती फिल्म ‘मॉम ताने नै समझे’ की शूटिंग में बिजी हैं। वह पंजाबी फिल्म ‘चम्बे दी बूटी’ पर भी काम कर रही हैं। इस बीच रश्मि ने पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था, जब 16 साल की थीं।

रश्मि ने कहा कि इंटरनेट पर पहले ही ऐसी कई कहानियां भरी पड़ी हैं। मुझे याद है कि एक दिन ऑडिशन के लिए बुलाया था। मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। मैं पहुंच गई, लेकिन वहां सिर्फ एक शख्स के अलावा कोई नहीं था। वहां कोई कैमरा भी नहीं था। उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की। मैं कहती रही कि मुझे ये सब नहीं करना है। लेकिन वह मेरे दिमाग को कंट्रोल में करना चाहता था। लेकिन जैसे-तैसे मैं किसी तरह वहां से निकली और घर आकर मां को सबकुछ बता दिया।

मुझे याद है कि अगले दिन, मैं अपनी मां के साथ उस शख्स से मिलने गई और मेरी मां ने उसे एक तमाचा मारा, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। कास्टिंग काउच एक हकीकत है। लेकिन हर इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोग होते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मेरा वर्क एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। भगवान ने मेरी मदद की।

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ किया 50 करोड़ का मानहानि केस

‘अनुपमा’ फेम मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हाल ही में विवादों में घिर गईं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। ईशा ने रुपाली पर अपने पिता अश्विन के वर्मा के साथ विवाहेतर संबंध में होने और उनके माता-पिता के रिश्ते को तोड़ने का आरोप लगाया। इन आरोपों के जवाब में रुपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज करा दिया है।

रुपाली के केस करते ही ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्राइवेट बना लिया और रुपाली और अपने पिता से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दीं। रिपोर्टों के अनुसार ईशा ने वह वीडियो भी डिलीट कर दिया जिसमें उन्होंने सौतेली मां और पिता पर आरोप लगाए थे। ईशा ने एक रेस्टोरेंट की वह इमेज भी हटा दी जिसमें वह पिता और रुपाली के साथ दिख रही थीं।

इससे पहले ईशा ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया था कि न तो उनके पिता और न ही रुपाली ने उनसे माफी मांगी, बल्कि उन्होंने उनकी असुरक्षाओं का मजाक उड़ाया और उनके मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज किया। ईशा ने बताया कि उनकी मां को परिवार चलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और अमेरिका में जीवनयापन महंगा होने के कारण उन्होंने दो नौकरियां कीं।