एक्टर रणवीर सिंह अधिकतर समय सुर्खियों में रहते हैं। उनकी बॉडी लेंग्वेज में एक खास कॉन्फिडेंस झलकता है। फैंस रणवीर की एक्टिवनेस के कायल हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस स्पेशल है, जिससे वे कई दफा ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं। इतना ही नहीं रणवीर अपने न्यूड फोटोशूट से सभी को हैरान कर चुके हैं। रणवीर ने साल 2023 की मैगजीन के लिए किए गए एक न्यूड फोटोशूट से सभी को आश्चर्य में डाल दिया था।
अब हाल ही में रणवीर ने एक और बोल्ड कदम उठाया है। रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रणवीर डेली सोप सीन क्रिएट करते हुए, पुरुषों के यौन व्यवहार को लेकर एक ब्रांड शूट कर रहे हैं। पोस्ट में रणवीर एक सेक्सुअल हेल्थ एंड वेलनेस ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं। इसके लिए एक डेली सोप का सेट बनाया गया है। रणवीर डेली सोप एक्टर बने हुए हैं और उनकी भाभी उनसे अपने पति पोर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ बेडरूम लाइफ की मुश्किलें शेयर कर रही हैं।
इस वीडियो के साथ बोल्ड केयर ने सेक्सुअल लाइफ को लेकर अपने बयान #TakeBoldCareOfHer की अनाउंसमेंट की है। इसमें रणवीर भी को-फाउंडर के तौर पर उनके साथ जुड़े हैं। वीडियो के लास्ट में रणवीर पुरुषों की बेडरूम प्रॉब्ल्मस के बारे में कहते हैं कि ज्यादातर पुरुष ये नहीं समझ पाते हैं कि ये बहुत आम समस्या है और बहुत ही आसानी से ये सॉल्व की जा सकती है।
‘लापता लेडीज’ के गाने ‘सजनी’ को आवाज दी है अरिजीत सिंह नेसुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना ‘सजनी’ आज सोमवार (12 फरवरी) को रिलीज हो गया। इसके बोल आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। इसमें बहुत ही खूबसूरत मेलोडी है, जो आपके दिल को गहराइयों तक छू लेने के लिए काफी है। इस गाने को मौजूदा दौर के बेस्ट सिंगर में से एक सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है।
इसका संगीत राम संपत ने दिया है। दिव्यनिधि शर्मा ने इसके बोल लिखे हैं। फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है। ‘सजनी’ इसका दूसरा गाना है, जिसमें प्यार और रोमांस का बेहतरीन मेल देखने को मिल रहा है। फिल्म का पहला गाना ‘डाउटवा’ भी फैंस को खूब पसंद आया। जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, तभी से दर्शकों में इसे लेकर जोश बढ़ गया था।
फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और ज्योति देशपांडे बना रहे हैं। फिल्म बिप्लब गोस्वामी की अवार्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। इसमें दो महिलाओं के शादी के बाद गायब होने की कहानी है। इनकी शादी के बाद ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है।