2 News : रणवीर को देख लग रहीं ‘ब्रह्मास्त्र-2’ की अटकलें, इनके हिसाब से ‘रामायण’ के लिए सही नहीं हैं रणबीर-साई

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने पहले बच्चे की खबर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद सितंबर में बेबी को जन्म देंगी। कपल ने साल के शुरू में यह घोषणा की थी। रणवीर का वर्कफ्रंट देखें तो उनकी पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पिछले साल आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। अब फैंस को रणवीर की अगली फिल्म का इंतजार है। इस बीच रणवीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद यह उनकी ‘ब्रह्मास्त्र-2’ के लिए तैयारी है।

फिल्म के दूसरे पार्ट का टाइटल ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट 2 – देव’ होगा। माना जा रहा है कि दूसरे पार्ट में रणवीर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में रहेंगे। निर्देशक अयान मुखर्जी इस फिल्म में दो सुपरस्टार रणवीर और रणबीर कपूर को पहली बार एक साथ ला सकते हैं। बहरहाल रणवीर की नई पोस्ट की बात करें तो इसमें वो बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ दिख रहे हैं। हालांकि रणवीर ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, जिससे स्थिति साफ नहीं हो पाई। पिछले साल खबर आई थी कि रणवीर को पार्ट-2 में ‘देव’ का किरदार निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है।

उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिए हैं। फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। गौरतलब है कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। तकरीबन 410 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 431 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म की कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म हुई जिसके बाद फैंस बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।

सुनील लहरी ने बताया राम-सीता के लिए क्यों फिट नहीं बैठते रणबीर और साई

डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ लंबे समय से लाइमलाइट में है। इसको लेकर आएदिन कोई न कोई अपडेट आती रहती है। इसमें रणबीर कपूर ‘राम’ और साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी ‘सीता’ के रोल में नजर आएंगी। शूटिंग सेट से राम-सीता के लुक में उनकी फोटो भी वायरल हुई थीं। अब रामानंद सागर के दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने कास्टिंग को लेकर रिएक्शन दी है।

सुनील ने कहा कि पोस्टर में मुझे रणबीर का लुक पसंद आया। ये बहुत अच्छा है और जैसा कि वो स्मार्ट हैं, वो रोल में परफेक्ट दिखेंगे। लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे। मुझे लगता है कि आपको ऐसे किसी एक्टर को लेना चाहिए जिसकी कोई इमेज या बैगेज न हो। ये अच्छे से वर्क करता। खासतौर पर ‘एनिमल’ जैसी फिल्म करने के बाद अब लोगों के लिए उन्हें राम के रोल में देख पाना काफी मुश्किल होगा।

साई को लेकर सुनील ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो एक्ट्रेस के तौर पर कैसी हैं, मैंने उनका कभी काम नहीं देखा है लेकिन लुक्स की बात करूं तो मैं बहुत कन्वेंस नहीं हूं। मेरे दिमाग में सीता बहुत खूबसूरत हैं और परफेक्ट लुकिंग चेहरा है। मुझे नहीं लगता है कि सई के चेहरे में वो परफेक्शन है। इंडियन माइंडसेट की बात करें तो सभी देवियां बेहद सुंदर हैं। ये एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी होना चाहिए।