कम नहीं हो रही रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें, बढ़ते विवाद के बीच गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। समाय रैना के चर्चित शो इंडिया गॉट टैलेंट पर मां-बाप को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित कमेंट किया, जिसके बाद जमकर बवाल मच गया है। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडियन तक ने रणवीर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब इस विवाद के बढ़ने के बीच यूट्यूबर की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया की रूमर्ड गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल काफी लंबे समय से डेट कर रहा था।

कपल ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो

हाल ही में बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर इलाहाबादिया और निक्की शर्मा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों के इस कदम के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि शायद उनका ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि समय रैना के शो इंडिया गॉट टैलेंट पर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के खिलाफ एक विवादित कमेंट किया था, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। इस बढ़ते विवाद के बीच पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशिश छंछलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखिजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

रणवीर ने अपने किए के लिए मांगी माफी

एफआईआर दर्ज होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी कर अपने आपत्तिजनक कमेंट के लिए माफी मांगी। उन्होंने अपने माफीनामे में कहा, मेरा कमेंट न केवल आपत्तिजनक था, बल्कि वो फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरे बस की बात नहीं है। मैं यहां अपनी कोई सफाई नहीं देना चाहता हूं, मैं बस माफी मांगने के लिए आया हूं।