2 News : रणदीप ने इस फिल्म के लिए किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, विक्रम ने इसलिए लिया दीपिका-सामंथा का नाम

एक्टर रणदीप हुड्डा लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। रणदीप ने बहुत ज्यादा फिल्में करने के बजाय चुनींदा भूमिकाओं पर ही फोकस किया। फैंस ने भी उन्हें अलग-अलग रूप में पसंद कर भरपूर प्यार लुटाया। इन दिनों रणदीप अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। इसमें रणदीप एक खूंखार और खतरनाक विलेन की भूमिका निभाएंगे। इस किरदार का नाम रणतुंगा है। इस रोल के लिए रणदीप ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। रणदीप ने बालों से लेकर बॉडी यहां तक की अपनी आवाज में भी बदलाव किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणदीप ने बाल बढ़ाए और बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार ज्यादा खतरनाक दिख सके। यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले रणदीप ने साल 2016 में आई अपनी फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में रिलीज फिल्म ‘स्वतंत्र्य वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी कड़ी मेहनत की थी। ‘रणतुंगा’ के रूप में भी इस बार फैंस को कुछ नया और बेहतरीन मिलेगा। रणदीप ने कहा था कि उन्होंने इससे पहले भी नेगेटिव रोल किए हैं, लेकिन ‘रणतुंगा’ का किरदार बहुत खतरनाक है। रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है।

बता दें रणदीप अपने किरदार में जान डालने के लिए कड़ी मशक्कत करने से जरा भी नहीं घबराते, चाहे वो हीरो का किरदार हो या फिर विलेन का। रणदीप उसमें डूब जाते हैं और उसे साकार करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ‘रणतुंगा’ के लिए वह पहले दिन से ही जुटे हुए हैं। बता दें ‘जाट’ में सनी लीड एक्टर हैं और वे रणदीप सहित 6 तगड़े खलनायकों से टक्कर लेंगे। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

ये बहुत जरूरी है कि लोग अपनी समस्याओं को शेयर करें : विक्रम भट्ट

मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खुलासा किया। उनके माटोसिटिस से मिलती-जुलती बीमारी है। विक्रम ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि बड़े सितारे जब मानसिक और शारीरिक बीमारियों पर खुलकर बात करते हैं, तो ये समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाता है। दीपिका पादुकोण उन पहली अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की। इसी तरह सामंथा रूथ प्रभु ने मायोसिटिस के बारे में जानकारी शेयर कर लोगों को जागरूक किया।

ये बहुत जरूरी है कि लोग अपनी समस्याओं को शेयर करें, ताकि दूसरों को भी इससे उबरने की हिम्मत मिले। आज के दौर में सोशल मीडिया युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। आजकल का युवा अपनी तुलना सोशल मीडिया पर दूसरों से करने लगा है। ये तुलना आर्थिक स्थिति और जीवनशैली को लेकर होती है, जिससे उनमें हीन भावना पनपने लगती है।मेरी माता-पिता से अपील है की कि वो अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर ध्यान दें और अगर वे कोई बदलाव देखें, जैसे कि बहुत ज्यादा सुस्ती, अकेलापन, सोने और खाने की आदतों में बदलाव, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

उल्लेखनीय है कि दीपिका ने साल 2015 में ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ नाम के एक एनजीओ की शुरुआत की थी, जो मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करता है। विक्रम ने उनकी इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास युवाओं को खुलकर अपनी समस्याओं पर बात करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। विक्रम इन दिनों थ्रिलर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह हैं। फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।