2 News : रणबीर ने इस कारण कर लिया था यह फिल्म छोड़ने का फैसला, अध्ययन ने ‘हीरामंडी 2’ को लेकर कहा...

रणबीर कपूर की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ सुपर-डुपर हिट रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कीर्तिमान रच दिए। यह रणबीर के करिअर की सबसे सफल फिल्म है। रणबीर ने दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था। उनके साथ सोनम कपूर थीं। दोनों ही कलाकारों की ये पहली फिल्म थी। सोशल मीडिया पर रणबीर का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि भंसाली ने उन्हें टॉर्चर किया था।

रणबीर ने भंसाली को लेकर नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा 2016’ में इस बारे में बात की थी। रणबीर बोलते दिखे, “संजय लीला भंसाली हार्ड टास्क मास्टर हैं। मैं घुटनों पर बैठता था और वो मुझे मारते थे। एक समय के बाद मैं इतना टॉर्चर महसूस करने लगा था कि मैंने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया था। मुझे लगता है 10-11 महीने हो गए थे और मैं ऐसा हो गया था कि देखो मैं ये नहीं कर सकता हूं।

मुझे लगता है मैं बहुत सेंसिटिव और इमोशनल हूं और उन्हें ये पता चल गया है जिसकी वजह से वो उसी चीज पर परेशान करते हैं। मुझे लगता है कि सिनेमा में मेरे सारे परफॉर्मेंस उसी अनुभव से आए हैं। वो एक सच्चे टीचर थे। उन्होंने मुझे एक्टिंग और इमोशंस जैसी कई चीजें सिखाई हैं। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह बात मशहूर है कि भंसाली के साथ काम करना आसान नहीं होता। वो कभी भी सीन बदल देते हैं और उन्हें हर चीज परफेक्ट चाहिए होती है जिसकी वजह से उनकी फिल्मों को बनने में समय लगता है।

भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में छाप छोड़ने में सफल रहे अध्ययन सुमन

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें एक्टर अध्ययन सुमन भी नजर आए। उन्हें उनके रोल के लिए काफी वाहवाही मिल रही है। इस बीच अध्ययन ने न्यूज 18 के साथ कई बातें शेयर कीं। अध्ययन से ‘हीरामंडी 2’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भंसाली सर ने अनऑफिशयली कहा है कि वे सीजन 2 बनाएंगे क्योंकि उन्हें शो की स्टार कास्ट के साथ दोबारा काम करना है। इससे बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार नवाब पर फोकस होगा तो यह काफी एक्साइटिंग है।

अध्ययन ने कहा कि मैं जल्द ही बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाला हूं वो भी एक बायोपिक के साथ। उस फिल्म को मैं प्रोड्यूस भी करूंगा। अभी मैं यह नहीं बता सकता कि वो किसकी बायोपिक है, लेकिन वो बड़ा और एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है। मैं एक लव स्टोरी डायरेक्ट कर रहा हूं जिसका नाम है ‘ऐ अजनबी।’ अध्ययन पिता एक्टर शेखर सुमन की कुछ फिल्मों के राइट्स भी लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं ‘अनुभव’ और ‘उत्सव’ का रीमेक बनाना चाहता हूं। इन फिल्मों को लेकर मैं काफी समय से प्लान कर रहा हूं। मैं एक कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म बनाना चाहता हूं।