2 News : रणबीर पर जीतेंद्र ने जमकर लुटाया प्यार, वीडियो वायरल, इनकी सलाह फॉलो करते हैं ‘एनिमल’ एक्टर

एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसने देश-दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इन दिनों रणबीर डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में राम का किरदार निभाने को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें रणबीर के साथ गुजरे जमाने के सुपरस्टार ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर जीतेंद्र नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखकर लोगों को काफी खुशी महसूस हो रही है।

दरअसल जीतेंद्र और रणबीर गुरुवार (15 फरवरी) रात एक इवेंट में मिले। जितेंद्र ने रणबीर को महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान जीतेंद्र जिगरी दोस्त ऋषि को याद करते नजर आए। अवार्ड देते समय जीतेंद्र ने कहा कि मुझे अपने जिगरी यार के बेटे को अवार्ड देना था। यही वजह है जो मैं कल से ही अपनी स्पीच लिख रहा था। मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों ही मुझे लिखने में मदद कर रहे थे।

मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे इस बात की खुशी है कि ये अवार्ड मेरे जिगरी यार, मेरे लख्त ए जिगर मेरे सब कुछ ऋषि कपूर के बेटे को मिला है। आज वो जहां पहुंचा है ये उसकी मेहनत का ही फल है। रणबीर को देखते ही जीतेंद्र ने उन पर ढेर सारा प्यार लुटा दिया। इवेंट के दौरान रणबीर पूरे समय जीतेंद्र का हाथ थामे नजर आए। जीतेंद्र ने रणबीर को कसकर गले लगाया और जाते-जाते उनके गाल पर किस भी किया। काले रंग के सूट में जितेंद्र काफी डैशिंग लग रहे थे। हैंडसम रणबीर ने भी काले रंग के बंद गले का सूट कैरी किया था।

मैं अपनी लाइफ में एक बेहतर इंसान बनना चाहता हूं : रणबीर कपूर

इस इवेंट में जब रणबीर कपूर को सम्मानित किया गया, तो इस दौरान उन्होंने तीन नियम शेयर किए, जिनको वो फॉलो करते हैं। मंच पर रणबीर ने कहा कि मैं बेहतर नागरिक बनने की पूरी कोशिश करता हूं और मुंबईकर होने पर मुझे बहुत गर्व भी है। इसके आगे रणबीर ने कहा कि मैं आपको बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी से मिली सलाह के बारे में बताना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि किस तरह से कभी भी सक्सेस को अपने सिर और नाकामयाबी को किस तरह अपने दिल पर हावी नहीं होने देना चाहिए। रणबीर ने कहा कि मैंने मुकेश अंबानी भाई की इस सलाह को सीरियसली लिया, उन्होंने मुझसे कहा था कि अपना सिर नीचे रखो और काम करो। कभी भी सक्सेस को सिर पर और असफलता को दिल पर नहीं लेना चाहिए।

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं अपनी लाइफ में एक बेहतर इंसान बनना चाहता हूं। मैं एक अच्छा बेटा, पिता, पति, भाई और दोस्त बनना चाहता हूं। मुंबई का होने पर मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं और इस तरह के सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।