साल 1998 में आई बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘सोल्जर’ जबरदस्त हिट रही थी। इसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसकी कहानी से लेकर एक्टिंग, डायरेक्शन और गानों ने मूवी को कल्ट क्लासिक बनाया। अब 26 साल बाद ‘सोल्जर’ का सीक्वल बनाया जा रहा है और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने खुद यह कंफर्म किया है। तौरानी ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
तौरानी ने न्यूज18 शोशा से बात करते हुए कहा कि हम ‘सोल्जर’ का सीक्वल बना रहे हैं। हम अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हम अभी कास्ट को लेकर कुछ नहीं कह सकते। ये इस पर निर्भर करता है कि कहानी क्या रूप लेती है। हम ये फैसला लेंगे कि बॉबी और प्रीति इसका हिस्सा होंगे या नहीं। फिल्म की कहानी को लिखने की जिम्मेदारी शिराज अहमद को दी गई है। बता दें कि ‘सोल्जर’ जहां प्रीति के करिअर की दूसरी ही फिल्म थी वहीं यह फिल्म बॉबी के लिए यादगार साबित हुई। इसमें बॉबी के स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया।
कुछ समय पहले जब बॉबी से ‘सोल्जर’ के सीक्वल के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि काफी वक्त हो गया है। हालांकि उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ‘एनिमल’ की सफलता के बाद रमेश तौरानी शायद पार्ट 2 बनाने पर सोच सकते हैं। बता दें कि हाल में तौरानी ने ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ फिल्म बनाई थी। इसमें ‘इश्क विश्क’ के कलाकार शाहिद कपूर, अमृता राव और शेनाज ट्रेजरीवाला की जगह नए कलाकारों को मौका दिया गया था।
श्वेता तिवारी ने की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बातएक्ट्रेस श्वेता तिवारी (43) ने साल 1999 में स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। इसमें श्वेता ने ‘प्रेरणा’ का किरदार निभाया था। श्वेता ने अब 'न्यूज18 शोशा' संग बातचीत में पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ के अनुभव शेयर किए। श्वेता ने कहा कि मैंने करिअर की शुरुआत 2500-5000 रुपए प्रति दिन से की थी। उस समय हमें हर साल इंक्रिमेंट मिलता था इसलिए जब मैंने शो छोड़ा तब तक मैं 2 से 2.25 लाख रुपए रोजाना कमा रही थीं।
आजकल वास्तव में, प्रति दिन के हिसाब से बहुत समस्या होती है। नए बच्चे बहुत कम फीस पर प्रोजेक्ट करने के लिए सहमत हो जाते हैं। जब हम निर्माताओं को अपनी रेट बताते हैं, तो वे कहते हैं कि उनके पास पहले से ही ऑप्शन हैं जो बहुत कम फीस पर काम करने के लिए तैयार हैं। मुझे घर पर रहना पसंद है। अपने जीवन के एक बड़े हिस्से में मैं सिर्फ काम करती रहीं। मुझे मुश्किल से ही घर पर रहने का मौका मिलता था।
साल 2016 में रेयांश के जन्म के बाद यह सब बदल गया। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बेटी पलक को बहुत समय नहीं दे पाई। जब मैंने काम करना शुरू किया तब वह बहुत छोटी थी। अब मैं वहीं काम करती हूं जो मेरे मन भाता है। उल्लेखनीय है कि श्वेता की दो बार शादी हुई है। पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी और दूसरी शादी अभिनव कोहली से। दोनों शादियां टूट चुकी हैं।