Ram Setu Box Office Collection Day 1: दिवाली पर 'राम सेतु' का धमाका, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को दर्शकों का पहले दिन मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के पहले दिन की कमाई भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का पहले दिन का कलेक्शन करीब 15 करोड़ रुपये रहा है। इसी के साथ ये फिल्म अक्षय कुमार की साल 2022 की बेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। बता दे, राम सेतु कल 25 अक्टूबर को रिलीज हुई।

अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में ( बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन ) बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं। ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। ऐसे में हर किसी की गिगाहें अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज राम सेतु पर टिकी हुई हैं। फिल्म ने शुरुआत तो अच्छी की है। अब देखते हैं आने वाले दिनों में अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी हिट साबित होती है।

राम सेतु को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और दिवाली के मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म को रिलीज करके डबल धमाका कर दिया है। राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं। अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं। फिल्म का VFX, स्टोरीलाइन और क्लाइमैक्स सभी चीजों ने दर्शकों को इंप्रेस किया है।

थैंक गॉड से टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है। पहले दिन की कमाई में अक्षय कुमार की राम सेतु अजय देवगन की थैंक गॉड पर भारी पड़ गई है। राम सेतु के पहले दिन की कमाई 15 करोड़ बताई जा रही है, जबकि थैंड गॉड ने सिर्फ 8-9 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।