रामगोपाल वर्मा ने की एक और बॉयोपिक की घोषणा, ‘लक्ष्मी एनटीआर’ पर लगी अदालती रोक

निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा अमिताभ बच्चन के साथ हिन्दी फिल्म ‘सरकार-3’ बनाने के बाद से बॉलीवुड को छोडक़र फिर से दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने एनटीआर के जीवन पर ‘लक्ष्मी एनटीआर’ नामक फिल्म का निर्माण किया था, जो कानूनी विवादों में आने के कारण प्रदर्शित नहीं हो सकी है। इस फिल्म के प्रदर्शन पर आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

अब रामगोपाल वर्मा ने एक और बॉयोपिक की घोषणा की है जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की अन्तरंग सहेली रही शशिकला पर होगी। इस बात की घोषणा रामगोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें लिखा था, ‘निर्दयी पुरुषों, जेलों और मन्नारगुडी गिरोहों के खिलाफ एक रिश्ते की कहानी... ‘शशिकला’. प्रेम खतरनाक रूप से राजनीतिक है।

राम गोपाल वर्मा ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं। बहुत जल्द आ रही है।’ फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। गौरलतब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने तेलगु देशम के संस्थापक एनटी रामाराव के जीवन पर आधारित रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘लक्ष्मी एनटीआर’ की रिलीज पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने फिल्म ‘लक्ष्मी एनटीआर’ की रिलीज पर रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्माता के वकील से कहा कि याचिका पर तय प्रक्रिया के तहत सुनवाई होगी।