राम चरण पहले भारतीय अभिनेता, वैक्स स्टैचू में शामिल हुआ उनका पालतू कुत्ता ‘राइम’

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। लंदन के प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूज़ियम में उनकी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया है — और खास बात ये है कि इसमें उनके प्यारे पालतू कुत्ते राइम को भी जगह दी गई है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय सेलिब्रिटी की मूर्ति के साथ उसका पालतू भी शामिल किया गया हो।

लंदन में आयोजित इस निजी समारोह में राम चरण के करीबी परिजन और दोस्त शामिल हुए। जबकि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए इसे टालने की बात चल रही थी, परिवार ने निर्णय लिया कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और यह उपयुक्त समय है इस विशेष पल को साझा करने का।

राम चरण की वैक्स स्टैचू को उसी ब्लैक वेलवेट बंदगले में प्रस्तुत किया गया है जिसे उन्होंने 2023 के ऑस्कर समारोह में पहना था — जब RRR फिल्म का गाना ‘नाटू नाटू’ सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीत कर भारतीय सिनेमा के इतिहास में नया अध्याय जोड़ चुका था।

समारोह के दौरान एक भावुक पल तब आया जब राम चरण के पिता और साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने स्टैचू को देखा और भावनाओं में बह गए। उन्होंने इस पल को परिवार के लिए गौरवपूर्ण और व्यक्तिगत रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। राम चरण की मां सुरेखा भी इस मौके पर मौजूद रहीं।

एक नई परंपरा की शुरुआत

अब तक केवल ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ही ऐसी हस्ती थीं जिनकी वैक्स स्टैचू के साथ उनके पालतू को भी प्रदर्शित किया गया था। राम चरण का यह सम्मान भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव और कलाकारों की निजी भावनाओं के सार्वजनिक रूप से सम्मानित होने का प्रतीक है।

यह प्रतिमा लंदन के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में 19 मई तक प्रदर्शित रहेगी। इसके बाद इसे सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में शिफ्ट किया जाएगा, जहां दर्शक इसे देख सकेंगे।

राम चरण की यह उपलब्धि न केवल उनके अंतरराष्ट्रीय कद का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आज की तारीख में स्टारडम केवल ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि उसमें मानवीय रिश्तों और भावनाओं की भी अहम भूमिका है। ‘राइम’ के साथ उनकी यह प्रतिमा दर्शकों को उनके व्यक्तिगत जीवन की झलक भी देती है — और यही इसे खास बनाता है।