2 News : ‘सरदार जी 3’ में हानिया का सपोर्ट करने पर ट्रॉल हुईं राखी, इधर-नीरू ने किया कुछ ऐसा कि हो रही तारीफ

राखी सावंत हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में कई बार राखी को लेने के देने भी पड़ जाते हैं। अब एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है, जिससे वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं और उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रॉल किया जा रहा है। दरअसल राखी ने दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' में काम कर रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को सपोर्ट किया है। जहां पूरे देश में दिलजीत और हानिया को लेकर नाराजगी है वहीं राखी ने उन दोनों के पक्ष में बोलकर खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली है।

राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की तारीफ की और लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की। राखी ने 26 जून को इंस्टाग्राम पर ‘सरदार जी 3’ का एक गाना शेयर करने के साथ लिखा, “बधाई हो मेरी जान हानिया आमिर। मुझे बहुत खुशी है कि तुम अब बॉलीवुड फिल्मों में आ गई हो। दिलजीत को भी बधाई, ‘सरदार जी 3’ के लिए।” एक और वीडियो में उन्होंने हानिया को 'फेवरेट एक्ट्रेस' बताया और लिखा, “सबको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। हानिया आमिर का डेब्यू है। उसे सबका सपोर्ट मिलना चाहिए। ऑल द बेस्ट हानिया, अल्लाह तुम्हें खुश रखे।”

कुछ समय पहले राखी और हानिया की सोशल मीडिया चैट वायरल हुई थी, जिससे दोनों देशों के फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी। राखी का यह बयान सामने आने के बाद लोग उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्हें गद्दार तक कह दिया। एक यूजर ने लिखा, “राखी का बायकॉट कर देना चाहिए।” दूसरे ने लिखा, “सबसे पहले राखी सावंत को पाकिस्तान भेजो।” लोगों का आरोप है कि राखी फेम पाने के लिए ऐसा कर रही हैं और उन्हें शर्म नहीं आ रही है कि वह एक देशद्रोही फिल्म का समर्थन कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही जब दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर शेयर किया, तो कुछ लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रॉल किया। उनका कहना था कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन होने के बावजूद दिलजीत ने हानिया के साथ काम किया, जो ठीक नहीं है। बता दें फिल्म आज शुक्रवार (27 जून) को कई देशों में रिलीज हो गई। हालांकि इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया है।

‘सरदार जी 3’ की एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट की डिलीट और…

‘सरदार जी 3’ में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा का भी अहम रोल है। इस बीच कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि नीरू ने फिल्म से जुड़ी अपनी सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दी हैं। रेडिट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि नीरू ने न सिर्फ फिल्म से जुड़ी सारी पोस्ट डिलीट कर दी, बल्कि हानिया आमिर को भी अनफॉलो कर दिया है। ये सब फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले हुआ।

नीरू की लेटेस्ट पोस्ट में उनकी अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर नजर आ रहा है, लेकिन ‘सरदार जी 3' की कोई पोस्ट नही है। नीरू के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “नीरू उन चुनिंदा पंजाबी एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और सोफिया कुरैशी का सपोर्ट किया था।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत हिम्मत दिखाई है नीरू ने! उन्हें सलाम।” बता दें कि फिल्म में हानिया के साथ नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे कई पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं।

ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से तनाव बना हुआ है, फिल्म में पड़ोसी देश के कलाकारों की मौजूदगी को लेकर दर्शक नाराज हैं। हाल ही दिलजीत ने इस विवाद पर BBC को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब ये फिल्म बनी थी, तब सब ठीक था। अब जब प्रोड्यूसर्स का पैसा लग चुका है तो फिल्म को रिलीज करना जरूरी है।