ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी लंबे समय से झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा चुके हैं। राखी ने आदिल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था और इसे लेकर कई बार सुनवाई भी हुई। अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
आदिल के करीबी सूत्र ने 'ईटाइम्स टीवी' को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2 मार्च को जयपुर में उनकी दूसरी शादी हुई। यह पूरी तरह से गुपचुप तरीके से किया गया समारोह था और आदिल इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं। सूत्र ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि आदिल ने 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ निकाह किया है, जो सबा खान की बहन हैं। दोनों ने इसे सीक्रेट रखा है, क्योंकि आदिल कई चीजों के लिए खबरों में रहे हैं।
वे इतनी जल्दी सामने नहीं आना चाहते। इससे पहले, राखी ने आदिल से अलग होने के बारे में खुलकर बात की थी। राखी ने बताया था कि वह उस लड़की को चेतावनी देना चाहती थीं, जो आदिल के साथ जुड़ी हुई थी। बता दें कि राखी ने 11 जनवरी 2023 को अपनी इंटीमेट वेडिंग की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। आदिल से शादी करने के लिए राखी ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख इस्लाम अपना लिया था।
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए वीडियोसाउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बुधवार (6 मार्च) को शादी की 13वीं सालगिरह का जश्न मनाया। अल्लू ने इस मौके पर पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी को प्यारे अंदाज में विश करते हुए उनके साथ फोटो शेयर की। इससे पहले स्नेहा ने भी अल्लू को खूबसूरत अंदाज में विश किया था। इस बीच अल्लू और स्नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जश्न के वीडियो शेयर किए हैं।
इनमें कपल को दोनों बच्चों संग वेडिंग एनिवर्सरी पर केक काटते देखा जा सकता है। साथ ही अल्लू ने बच्चों के बीच बैठ स्नेहा को गाल पर प्यार भरा किस दिया। अल्लू ने कैप्शन में लिखा, “इस स्वीट इवनिंग के लिए धन्यवाद क्यूटी, शादी की 13वीं सालगिरह मुबारक।” वीडियो में कपल को ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में ट्यूनिंग करते देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि अल्लू ने साल 2011 में स्नेहा के साथ शादी रचाई थी। उनके एक बेटा व एक बेटी है। अल्लू अक्सर बच्चों के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं। अल्लू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।