‘दोनों’ के स्टार राजवीर-पलोमा ने बताया घरवालों ने कैसे बढ़ाया हौसला, जानें ‘गदर 2’ की 37 दिन की कमाई

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल जल्द ही फिल्म 'दोनों' से डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही अवनीश बड़जात्या के डायरेक्शन वाली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब इसकी शूटिंग के दौरान राजवीर के दादा धर्मेंद्र और और पिता उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे, जिसकी कुछ फोटो वायरल हो रही हैं।

शूटिंग के दौरान देओल फैमिली के कई लोग सपोर्ट करने के लिए सेट पर पहुंचे थे। राजवीर ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन पापा परिवार के साथ सेट पर आए थे। उन्होंने उस दिन को और खास बना दिया। उन्होंने मेरे पहले शॉट पर ताली भी बजाई थी। यह इस फिल्म से मेरी सबसे ज्यादा यादगार बात है।

बड़े पापा (धर्मेंद्र) भी सेट पर आए और वे उस दिन आए जब मैं बहुत ज्यादा घबराया हुआ था। दरअसल उस समय मैं सबसे कठिन सीन की शूटिंग कर रहा था, जो इंटरवेल से पहले आता है। वे जब बिना बताए सेट पर आ गए, तो मैं हैरान हो गया। उनके वहां रुकने से मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला।

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं और उनकी भी यह डेब्यू फिल्म है। पलोमा ने बताया कि मुझसे ज्यादा मेरे माता-पिता के लिए यह सबसे बड़ा सपना सच होने जैसा था। मैं उनकी आंखों में खुशी देख सकती थी। पापा पहले दिन सेट पर आए और पूरे समय मेरा सपोर्ट करने के लिए खड़े रहे। उन्हें वहां देखकर मैं बहुत इमोशनल हो गई और रो पड़ीं। मां कई बार हमारे साथ सेट पर रहती हैं। वह उस दिन मुझे गाइड करने के लिए वहां पहुंची थीं, जब मैं पहला गाना शूट कर रही थीं।

‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शनिवार को की वापसी

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई पिछले कई दिनों से नीचे जा रही थी। खास तौर से ‘जवान’ के 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से। हालांकि शनिवार (16 सितंबर) को फिल्म ने वापसी करते हुए 70 लाख की कमाई की है। पिछले रविवार के बाद पहली बार फिल्म की कमाई 50 लाख से ज्यादा रही है।

11 अगस्त को रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 37 दिन पूरे कर लिए हैं। इसकी भारत में कुल कमाई 518 करोड़ 42 लाख रुपए हो गई है। इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ा 675 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 284 करोड़, दूसरे हफ्ते में 134 करोड़, तीसरे हफ्ते में 63 करोड़, चौथे हफ्ते में 27 और पांचवे हफ्ते 7 करोड़ का कलेक्शन किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 6 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज किया जाएगा। जी5 ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। इसका मतलब है कि सिनेमाघरों के बाद अब दर्शक डिजिटल मीडियम ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म का आनंद ले सकेंगे। 'गदर 2' साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है।