राजू श्रीवास्तव की हो रही है वापसी, कपिल के शो से टकराने के सवाल पर कॉमेडियन ने दिया यह जवाब

साल 2005 में स्टार वन टीवी पर आए रियलिटी कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने तहलका मचा दिया था। यह शो दर्शकों को खूब पसंद आया। वे इसे देख हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे। यूं तो इसमें सभी स्टैंडअप कॉमेडियंस ने कमाल का परफॉर्म किया था, लेकिन रनरअप रहे राजू श्रीवास्तव का अंदाज ज्यादा लोकप्रिय हुआ। उनका गजोधर का किरदार तो आज भी लोगों के जेहन में है। राजू जीवन की छोटी से छोटी घटना को भी मजेदार तरीके से पेश करने में माहिर हैं। उसमें भी वे हास्य और व्यंग्य का तड़का लगा देते हैं।

राजू मिमिक्री में भी मास्टर हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, लालू प्रसाद यादव सहित कई दिग्गजों की नकल कर खूब मनोरंजन किया है। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। वे जल्द ही छोट पर्दे या यूं कहें कि टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। वे नया शो 'हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव' लाने को तैयार हैं। पहले यह शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना तय हुआ था, लेकिन बाद में जब मेकर्स को कई टीवी चैनल्स से ऑफर आए तो उन्होंने अपना मन बदल दिया।


राजू ने कपिल को बताया खुद का भाई!

हाल ही में राजू ने मीडिया से बातचीत में उन लोगों के बारे में बात की जो अपना कॉमेडी शो लेकर आने वाले हैं। राजू से जब पूछा गया कि क्या दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा उनसे कॉम्पीटिशन करने को लेकर डरते हैं तो उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल नहीं डरा है। वह भी अपना भाई ही है। पहले तो हम साथ शो भी करते थे। एक जमाना था वह हमारा शो देखने भी आता था। बहुत अच्छा काम कर रहा है। मुझे लगता है कि हमारा देश काफी बड़ा है। इतना बड़ा है कि एक या दो कॉमेडी शो से लोग संतुष्ट नहीं हो सकते हैं। ऐसे ही और भी कई शो होने चाहिए।


राजू ने कहा, हंसना सबसे अच्छी दवा

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 21 अगस्त से सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी भी होने जा रही है। शो से रिलेटेड प्रोमो वीडियो आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह शो टीआरपी में राजू के शो को मात देता है या नहीं। खास बात ये है कि राजू का ये शो कई कॉमेडियंस के साथ मिलकर बनाया गया शो नहीं होगा, बल्कि ये सोलो शो होगा। इसमें तबला वादक सुरिंदर, अशोक मिश्रा, दीपू श्रीवास्तव व अभिनंदन भी हैं। आईएएनएस के साथ बातचीत में राजू ने कहा कि आज लाफ्टर की डिमांड बहुत ज्यादा है। हमारे पास नौकरी गंवा चुके वे लोग हैं जो हंसने का बहाना ढूंढ रहे हैं और कोरोना से संक्रमित हो चुके वे लोग भी जो हंसना चाहते हैं। हंसना सबसे अच्छी दवा है।