राजकुमार राव को मौजूदा दौर में बॉलीवुड के सबसे प्रतिभावान कलाकारों में से एक माना जाता है। राजकुमार को फिल्मों में चाहे जिस प्रकार का रोल मिले, वे उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाते हुए उसमें जान डाल देते हैं। राजकुमार के लिए यह साल शानदार रहा है। राजकुमार की ‘श्रीकांत’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ को फैंस ने भरपूर प्यार दिया। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ तो इन सबसे आगे बढ़कर निकली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले।
इसने 600 करोड़ रुपए से ज्यादा बटोरे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रिकॉर्डब्रेक सक्सेस के बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि राजकुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी है। कहा गया कि उन्होंने फीस बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए तक कर दी है। अब इस बारे में राजकुमार ने रिएक्शन दी है। राजकुमार ने कहा कि मैं हर दिन अलग-अलग फिगर पढ़ता हूं। मैं बेवकूफ नहीं हूं कि मेरे प्रोड्यूसर्स पर बोझ डालूं। सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बनने के बाद एक एक्टर के तौर पर मुझमें कोई खास बदलाव नहीं आया है। पैसा तो मेरे जुनून का प्रोडक्ट है।
मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करना चाहता हूं। इसीलिए मैं ऐसे रोल्स ढूंढ़ता हूं जो मुझे सरप्राइज, एक्साइट करे। मुझे चैलेंज करे और ग्रो करने में हेल्प करे। श्रीकांत बोला की बायोपिक में मेरा सबसे चैलेंजिंग रोल में से एक था। जब मैं सेट पर होता था, तो मैं देखने से मना कर देता था। लेकिन ये इंस्पायरिंग था। दूरदर्शी उद्योगपति लगातार कहते रहते हैं कि हमारी सबसे बड़ी कमी ये है कि हम सीमाएं तय कर लेते हैं कि हम क्या हासिल कर सकते हैं। लोअर मिडिल क्लास का लड़का इससे खुद को जोड़ सकता है।
‘सीआईडी सीजन 2’ का नया प्रोमो आया सामने, दिखी ‘दया’ की एंट्रीसोनी टीवी का सीरियल ‘सीआईडी’ ने करीब 20 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया। इसका अंतिम एपिसोड साल 2018 में टेलीकास्ट हुआ था। अक्टूबर में सीरियल के सीजन 2 का ऐलान किया गया। अब इसका एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें सीजन 2 के प्रीमियर की जानकारी भी है। सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो रिलीज किया है। कैप्शन में लिखा, “अपराधी चाहे कितने भी दरवाजे बंद कर लें, दया से नहीं बचेंगे। सीआईडी सीजन 2, 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर आएगा।”
प्रोमो में ‘दया’ की एंट्री दिखाई गई है। ‘दया’ अपने सिग्नेचर स्टाइल में दरवाजा तोड़ते हुए एंट्री मारते हैं। ‘दया’ के चोट लगी हुई है। वो उस चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। फैंस प्रोमो देख काफी खुश हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि CID का पहला सीजन 21 जनवरी 1998 को शुरू हुआ था। पहले सीजन में कुल 1547 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे। इस सीरीज में एक्टर आदित्य श्रीवास्तव ‘अभिजीत’ की भूमिका में नजर आए थे। शिवाजी साटम ने ‘एसीपी प्रद्युमन’ और दयानंद शेट्टी ने ‘दया’ का रोल निभाया था।