2 News : राजकुमार-पत्रलेखा करीबी के निधन से हुए दुखी, फवाद-वाणी की ‘अबीर गुलाल’ का फर्स्ट लुक आउट

एक्टर राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। यह उनके करिअर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। अब उनकी अगली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। राजकुमार इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच उनके परिवार के एक करीबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसे लेकर राजकुमार और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। राजकुमार ने इंस्टाग्राम के जरिये बताया कि उनके पालतू कुत्ते ‘गागा’ का निधन हो गया है।

राजकुमार ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “गागा, हमारी परी, हमारी एंकर, हमारी बच्ची। इतने सालों तक हमारे साथ खुशी और गम के हर पल को शेयर करने के लिए शुक्रिया। मम्मी-पापा तुम्हें हमेशा याद रखेंगे। तुम हमेशा हमारे सबसे प्यारे बच्चे रहोगे। जीवन की इस अनंतता में हम जरूर मिलेंगे, क्योंकि हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं।” पोस्ट में फीमेल डॉग ‘गागा’ के साथ इस कपल की कई यादगार फोटो और वीडियो भी शामिल हैं। ‘गागा’ यॉर्कशायर टेरियर नस्ल की डॉग थी।

तस्वीरों में ‘गागा’ हेयर क्लिप के साथ प्यारी लग रही थीं, अभिनेता उन्हें प्यार से अपनी बाहों में पकड़े हुए थे और उसके साथ खेल भी रहे थे। राजकुमार ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। इसमें मल्लिका शेरावत, राकेश बेदी और विजय राज भी हैं। फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपनी पहली रात को यादगार के तौर पर फिल्माने का फैसला करते हैं। सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन जब तक वह सीडी जिसमें उन्होंने अपना वीडियो स्टोर किया था, सीडी प्लेयर के साथ चोरी हो जाती है।

फवाद खान 8 साल बाद बॉलीवुड में करने जा रहे हैं वापसी

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान 8 साल बाद रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं। फवाद एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बगड़ी कर रही हैं और इसकी शूटिंग लंदन के खूबसूरत स्थानों पर होगी। कहानी दो लोगों की जर्नी के इर्द-गिर्द है, जो अनजाने में एक-दूसरे की मदद करते हैं और इस बीच उनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है।

फवाद ने कहा कि यह फिल्म उनके अब तक के सबसे प्यारे किरदार को दर्शाती है। शूटिंग अक्टूबर-नवंबर में यूके में की जाएगी। टीम ने खुलासा किया कि जाने-माने संगीतकार ने इस फिल्म के लिए 6 गाने तैयार किए हैं, जिन्हें बेहतरीन सिंगर्स ने गाया है। फिल्म का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी ने किया है। बता दें फवाद ने साल 2014 में सोनम कपूर के साथ ‘खूबसूरत’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इसके बाद वे ‘कपूर एंड संस’ में नजर आए। फवाद की पिछली हिंदी फिल्म 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थी। करण जौहर की इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी थे। दूसरी ओर, वाणी की पिछली फिल्म ‘खेल खेल में’ थी, जो 15 अगस्त को रिलीज हुई थी।