राजकुमार-पत्रलेखा की मैरिज डेट फिक्स! आर्यन की रिहाई पर ‘रामु’ का तंज, उर्मिला सहित इन्होंने भी दी रिएक्शन

लगता है बॉलीवुड में शादियों का सीजन है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब खबरों की मानें तो एक्टर राजकुमार राव भी जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (अन्विता पॉल) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ने शादी के लिए 10 नवंबर को चुना है, जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही हैं। एक न्यूजपेपर के मुताबिक राजकुमार व पत्रलेखा रिश्तेदार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। उन्हें साल 2010 में प्यार हुआ था और वे तब से साथ हैं। उनकी पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी।

राजकुमार ने पत्रलेखा से उस पहली मुलाकात में ही शादी करने का विचार भी बना लिया था। राजकुमार ने उस किस्से का जिक्र करते हुए लिखा था-मुझे आज भी याद है जब पहली बार आपको एक विज्ञापन शूट में देखा और सोचता रह गया। मैं दुआ करता था कि एक दिन इस लड़की से मिलूंगा। मेरी इच्छा के अनुसार मैं आपको एक एक महीने बाद मिला। इतने वर्षों के साथ के बाद भी लगता है, ऐसा महसूस होता है कि हम अभी मिले हैं। आप दुनिया की सबसे सुंदर और सशक्त लड़की हो। आओ मिलकर और शानदार यादें बनाएं।

पत्रलेखा ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि जब राजकुमार ज्यादा कमाते नहीं थे, तब भी वे उनके लिए स्पेशल मोमेंट्स प्लान करने से पीछे नहीं हटते थे। राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी कृति सेनन के साथ वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ 29 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। आज ही उनकी फिल्म बधाई दो की रिलीज डेट भी अनाउंस हुई।


आर्यन खान के रिहा होने के बाद ऐसा बोले रामगोपाल वर्मा

शाहरुख खान के बेटे आर्यन की शनिवार को रिहाई के बाद रामु के नाम से मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर वे चर्चाओं में आ गए। वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित सेलेब्स में से एक हैं और उनके बयान भी काफी विवादित होते हैं। उन्होंने आर्यन के जेल से रिहा होने की तुलना दिवाली पर आने वाली फिल्मों से की है। अपने ट्वीट में रामु ने लिखा है- ‘बॉलीवुड में दिवाली का दिन खान्स की फिल्मों के लिए रिजर्व होता है। इस दिवाली पर भी खान रिलीज (रिहा) हुआ है।’

एक तरह से उन्होंने खान्स पर तंज कसा है। हालांकि एक दिन पहले रामु का रुख कुछ और ही दिखा। उन्होंने लिखा था, ‘तो यह केवल मुकुल रोहतगी हैं, जिन्होंने इस बहस में जीत कर आर्यन को बेल दिलवाई है। तो इसका मतलब यह है कि इतने समय से जो वकील थे, वे इस लायक नहीं थे। बिना वजह आर्यन इतने दिनों जेल में रहा।


उर्मिला मातोंडकर ने की शाहरुख खान के धैर्य की तारीफ

एक्ट्रेस उर्मिडला मातोंडकर ने आर्यन की रिहाई तक की इस पूरी प्रक्रिया में शाहरुख के धैर्यपूर्ण व्यवहार पर प्रतिक्रिया दी है। उर्मि ला ने ट्वीट किया, 'इंसान की असलियत मुश्किूल समय पर बाहर आती है। शाहरुख ने इन सबसे ज्यादा दबाव वाले समय में जिस तरह की गरिमा, ग्रेस, परिपक्वता और ताकत दिखाई है उस पर सच में हैरान हूं। आपके जैसा कलीग पाकर गर्व महसूस करती हूं। आप 'The Best' हैं। ऊपरवाले का आशीर्वाद रहे।' कमाल राशिद खान (केआरके) ने लिखा, 'जिस तरह से आज लोगों ने मन्नत के बाहर ढोल नगाड़े बजाकर #AryanKhan के आने का स्वागत किया, उससे ये साबित हो गया कि आर्यन कोई फिल्म करने से पहले ही स्टार बन चुका है!'

सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरुरत नहीं पड़ती है।' आर. माधवन ने लिखा, ‘शुक्र है.. एक पिता के नाते मैं बहुत राहत‌ महसूस कर रहा हूं। भगवान करे सब ठीक और पॉजिटिव हो। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लिखा, सुनकर अच्छा लग रहा है कि आर्यन को बेल मिल गई है। सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन से रिक्वेस्ट है कि एनसीबी रेड और उनके तरीके की जांच हो। यूं‌ लीगल पावर का इस्तेमाल अपने हित के लिए नहीं किया जाना चाहिए। संजय गुप्ता ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि आर्यन को बेल मिली है, लेकिन गुस्सा इस बात का भी है कि एक जवान बच्चे को 25 दिन के लिए जेल में रखा गया।