राजेश खन्ना की डेथ एनिवर्सरी : ट्विंकल ने किया पिता का Video शेयर, कर रहे थे इस टॉप गाने की शूटिंग

काका के नाम से मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना की आज रविवार (18 जुलाई) को 9वीं पुण्य तिथि है। उन्होंने वर्ष 2012 में आज ही के दिन इस दुनिया से विदाई ली थी। राजेश खन्ना ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया। फैंस आज भी उनके अंदाज के कायल हैं। उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार माना जाता है। उनके गाने लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। उन्होंने 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। उनकी डेथ एनवर्सिरी पर बेटी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ‘सुनो… कहो… कहा… सुना…’ गाने की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।


राजेश खन्ना के इंटरव्यू से जुड़ा है यह वीडियो

यह वीडियो राजेश खन्ना के इंटरव्यू से जुड़ा हुआ है। वीडियो में पत्रकार, एक्टर से गाने की शूटिंग के बारे में पूछते हैं और उनके अनुभव के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। इस पर राजेश खन्ना ने उन्हें बताया कि मुझे यह पसंद है। यह पेड़ों के आस-पास भागने से कहीं बेहतर है। यहां हमें चट्टानों के इर्द-गिर्द रहना है। शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना को एक शॉट को फाइनल करने के लिए कई टेक देने पड़े। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे शूटिंग में कोई समस्या नहीं होती है। मुझे वैसे भी यह हिस्सा बहुत पसंद है और बार-बार दोहराना भी मुझे अच्छा लग रहा है। एक बार जब आप सही बीट को पकड़ लेते हैं और उस पर काम करते हैं तो इस बात पर हमेशा ही तारीफ होती है।

टिवंकल ने लिखा, मेरे पास पिता की आंखें, बेटे के पास मुस्कान…

इस वीडियो को शेयर कर ट्विंकल ने लिखा कि मेरे पास पिता की आंखें हैं, मेरे बेटे के पास उनकी मुस्कान है और दुनिया ने उन्हें अपने दिल में बसाया हुआ है। वे अभी भी जिंदा हैं। उल्लेखनीय है कि राजेश खन्ना का निधन मुंबई में स्थित उनके घर पर हुआ था। बता दें कि राजेश खन्ना 1969 की फिल्म आराधना से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए। उन्होंने कटी पतंग, बहारों के सपने, इत्तेफाक, आनंद, दो रास्ते, खामोशी, बावर्ची, अमर प्रेम, आखिर क्यों, अवतार जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। राजेश ने 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। उनकी 2 बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं।