100 करोड़ी हुई ‘आरआरआर’, राजामौली ने रचा इतिहास, सैटेलाइट व डिजीटल राइट के बदले मिली राशि

भारतीय सिनेमा के साथ विश्व सिनेमा में अपनी फिल्मों बाहुबली व बाहुबली-2 के जरिये अपनी खास पहचान बनाने वाले दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध निर्देशक एस.एस. राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘आरआरआर’ को पूरा करने में लगे हुए हैं। इन दिनों इस फिल्म का दूसरा शूटिंग शेड्यूल शुरू हो चुका है। जब से इसका यह शेड्यूल शुरू हुआ है यह फिल्म चर्चाओं में आ गई है।
हाल ही में इस फिल्म के जरिये राजामौली ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। इसने मेगा स्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ के सैटेलाइट व डिजीटल राइट के बदले में 132 करोड़ की बड़ी राशि प्राप्त हुई है।

इससे पहले निर्देशक एस.शंकर की रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत 2.0 को 108 करोड़ की राशि मिली थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। लेकिन ‘आरआरआर’ ने उसे पीछे छोड़ते हुए 132 करोड़ की रिकॉर्ड राशि अपने नाम दर्ज करवायी है।

कॉलीवुड, टॉलीवुड और बॉलीवुड में इन दिनों इसी बात की चर्चा हो रही है कि जब प्रदर्शन पूर्व ही राजामौली को इतनी बड़ी राशि मिल गई है तो यह फिल्म वितरण अधिकारों के जरिये कितने करोड़ की कमाई करेगी। इसके बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के वक्त यह जो कमाई करेगी वह पूरी तरह से इसका मुनाफा होगा, जो पहली टिकट बिकते ही शुरू हो जाएगा।

एस.एस. राजामौली पहली बार जूनियर एन.टी.आर और दूसरी बार पॉवरपैक्ड सितारे रामचरण तेजा के साथ काम करने जा रहे हैं। दक्षिण भारत के वर्तमान सितारों में इन दिनों सितारों की वही स्थिति है जो बॉलीवुड में आमिर खान और सलमान खान की है। ‘बाहुबली’ के बाद यह राजामौली का बड़ा प्रोजेक्ट है। स्क्रिप्ट टीम में एक बार फिर से उनके पिता के.विजयेन्द्र प्रसाद का नाम शामिल है, जिन्होंने उनके लिए ‘बाहुबली’ के दोनों भागों को लिखा था।