प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के आवासों समेत मुंबई और उत्तर प्रदेश के करीब 15 ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई अश्लील फिल्म के प्रोडक्शन और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए इसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। इस बीच इस मामले में कुंद्रा का पहला बयान सामने आया है। रेड पड़ने के कुछ घंटों बाद कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया।
इसमें उन्होंने शिल्पा का नाम घसीटे जाने पर गुस्सा निकाला है। वे चाहते हैं कि इस मामले में बार-बार पत्नी का नाम नहीं लिया जाए। कुंद्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, “ये बयान उनके लिए जिनका इससे संबंध हो...जैसा कि मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए रिकॉर्ड बनाते हैं। इस मामले में मैं पिछले 4 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों के दावे-'पोर्नोग्राफी' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' का सवाल है, तो बस इतना ही कहना है कि किसी भी तरह की सनसनीखेज बातें सच्चाई को धूमिल नहीं करेगी और अंत में न्याय की ही जीत होगी।
मीडिया के लिए नोट- 'मेरी वाइफ का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। ये अस्वीकार्य है। कृपया सीमाओं का सम्मान करें।” उल्लेखनीय है कि ED की कार्रवाई के बाद शिल्पा के वकील ने भी बयान जारी कर कहा था कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं है और मीडिया में जो खबरें आई हैं कि शिल्पा पर भी ईडी की कार्रवाई हुई है, ये सरासर मिसलीडिंग और बेबुनियादी हैं।
बता दें मामला साल 2021 से चल रहा है जिसको लेकर कुंद्रा की उसी साल गिरफ्तारी भी हो चुकी है। बाद में कुंद्रा ने एक फिल्म ‘UT69’ बनाई थी, जिसमें जेल में काटी गई जिंदगी के बारे में दिखाया गया था। इसमें खुद कुंद्रा ने एक्टिंग की थी। दूसरी ओर शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह हर खास मौके पर अपने पति व दोनों बच्चों के साथ फोटो व वीडियो शेयर करती हैं।
कल्कि कोचलिन ने कहा, लोग मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते थे लेकिन...एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (40) ने साल 2011 में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ शादी की थी। शादी के 2 साल बाद ही कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया था और साल 2015 में दोनों का ऑफिशियली तलाक हो गया था। अनुराग से अलग होने के कुछ वक्त बाद कल्कि ने गाई हर्शबर्ग से दूसरी शादी कर ली। साल 2020 में कपल ने नन्हीं परी का वेलकम किया। इस बीच कल्कि ने आफ्टरऑवर्स विद ऑल अबाउट ईव यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की है।
कल्कि ने कहा कि अनुराग से शादी टूटने के बाद मेरे लिए चीजें एकदम से मुश्किल हो गई थीं। उस वक्त मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। जब मेरा और अनुराग का तलाक हुआ था तब मेरी केवल दो फिल्में आई थीं..‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’..इसके बाद तलाक हो गया। उस समय मुंबई में मुझे घर तक नहीं मिल रहा था। कोई भी सिंगल वुमेन को रेंट पर घर देने को तैयार ही नहीं था। मैं सोचती थी कि कितना अजीब है..मैं फेमस हूं..आप मेरे साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं लेकिन आप मुझे घर देना नहीं चाहते हैं...।
कल्कि के करिअर की बात करें तो साल 2008 में अनुराग की फिल्म ‘देव डी’ से डेब्यू किया था। इसमें कल्कि के साथ अभय देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। कल्कि को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था। वहीं, ‘सैम बहादुर’ में कल्कि ने स्पेशल डांस नंबर किया था।