बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन फिर से अपने आइकॉनिक किरदार अमय पटनायक के रूप में बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं। उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'रेड' का तीसरा भाग अब औपचारिक रूप से कंफर्म हो गया है। इस बार फिल्म 'रेड 3' का निर्देशन 'रेड 2' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ही करेंगे। फिल्म का निर्माण बेहद बड़े स्तर पर किया जाएगा और शूटिंग से जुड़ी कुछ अहम जानकारियाँ भी सामने आई हैं।
राजकुमार गुप्ता की तैयारियाँ और स्क्रिप्टराजकुमार गुप्ता फिलहाल 'रेड 3' की स्क्रिप्ट पर गहन काम कर रहे हैं। उनका पूरा ध्यान इस बात पर है कि नई फिल्म अपनी पिछली दोनों किस्तों की तरह ही दर्शकों को रोमांचित करे। सूत्रों के अनुसार, अजय देवगन फिलहाल अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। इन प्रोजेक्ट्स के बाद 2026 के मध्य में 'रेड 3' का प्री-प्रोडक्शन आधिकारिक तौर पर शुरू होगा।
शूटिंग कब शुरू होगी?पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टीम पिछले कुछ महीनों से चुपचाप स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। 'रेड 3' में टकराव और हाई-स्टेक्स पिछले दोनों भागों से कहीं ज्यादा होंगे। फिल्म में छापेमारी के दृश्य भी बड़े पैमाने पर तैयार किए जाएंगे। अजय देवगन का किरदार इस बार ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करेगा, जो इस फ्रेंचाइजी में अब तक नहीं देखी गई हैं।
'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन'रेड 2' इस साल मई में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला ने भी अहम भूमिका निभाई थी। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 173.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने कुल 237 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
पहली फिल्म 'रेड' का रिकॉर्डफ्रेंचाइजी की शुरुआत 2018 में रिलीज़ हुई 'रेड' से हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियानी डिक्रूज लीड रोल में थीं। 'रेड' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 103.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड कुल 154.19 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।