शादी के 12 साल बाद मां बनीं राधिका आप्टे ने दिखाई बेटी की पहली झलक, फैंस और सेलेब्स ने लुटाया भरपूर प्यार

एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद पिछले दिनों मां बनीं। उन्होंने एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया। राधिका ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर फैंस को यह गुडन्यूज सुनाई है। राधिका ने अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ बेटी का स्वागत किया। राधिका ने बताया कि बिटिया के जन्म के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने फिर से काम शुरू कर दिया है। राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें राधिका लैपटॉप के सामने बैठी दिख रही हैं और उनकी गोदी में उनकी नन्हीं राजकुमारी है जिसे वे दूध पिलाती हुई नजर आ रही हैं।

राधिका ने काले रंग का टर्टलनेक स्वेटर और बच्ची ने ऑलिव ग्रीन स्वेटर पहना है। राधिका ने कैप्शन में लिखा, “जन्म के बाद अपने एक हफ्ते की बिटिया के साथ पहली वर्क मीटिंग।” राधिका ने अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करने के लिए ब्रेस्टफीडिंग, मदर एट वर्क, ए वैरी ब्यूटीफुल चैप्टर, इट्स ए गर्ल, गर्ल्स आर द बेस्ट जैसे हैशटैग का भी प्रयोग किया है। राधिका के मां बनने की खबर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने लिखा, “बधाई हो माई लव, वेल डन।”

एक्ट्रेस के पोस्ट पर इरा दुबे ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “बधाई हो खूबसूरत मां!.” वहीं गुलशन देवैया ने लिखा, “बधाई हो।” विजय वर्मा, दिव्येंदु शर्मा, मोना सिंह, गुलशन देवैया, जोया अख्तर, सत्यदीप मिश्रा, ईशा तलवार, दिव्येंदु, श्वेता तिवारी, होमी अदजानिया सहित और भी कई सितारों ने विश किया है।

निजी जिंदगी को छुपाकर रखना पसंद करती हैं राधिका आप्टे

इससे पहले भी राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सबको चौंका दिया था। जैसे ही उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की थीं उन तस्वीरों पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्यार लुटाया था। विजय वर्मा ने राधिका की तस्वीर पर दिल खोलकर लिखा था, “आपती।” एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को भी यह तस्वीरें बहुत पसंद आई थीं। राधिका निजी जिंदगी को छुपाकर रखना पसंद करती हैं। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में कहा था, “मुझे लगा कि शायद उन्हें बेबी बंप नजर नहीं आएगा। अगर प्रीमियर न होता तो शायद आपको कभी पता नहीं चलता।”

राधिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका का लेटेस्ट प्रोजेक्ट 'सिस्टर मिडनाइट' है, जो यूके में प्रीमियर हुआ था। इसके अलावा वह इसी साल कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं। इस फिल्म के जरिए राधिका ने अपनी शानदार अभिनय क्षमता का परिचय दिया और दर्शकों को प्रभावित किया। उल्लेखनीय है कि राधिका ने साल 2012 में एक इंटीमेट फंक्शन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट टेलर के साथ शादी की थी। राधिका ने साल 2013 में ऑफिशियली तौर पर शादी का ऐलान किया था।