माधवन और चेतन भगत के बीच ट्विटर पर इसलिए छिड़ी जंग! रकुलप्रीत ने पूरी की ‘छतरीवाली’ फिल्म की शूटिंग

एक्टर आर माधवन और मशहूर लेखक चेतन भगत के बीच सोमवार को ट्विटर पर ‘युद्ध’ छिड़ गया। उनके बीच लंबी बहस चली। हालांकि जब इसकी असलियत पता चली तो फैंस ने राहत की सांस ली। दरअसल नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक ट्वीट कर सवाल पूछा कि किताबें ज्यादा बेहतर हैं या फिल्में? कई लोगों ने इसका जवाब दिया। चेतन ने लिखा-मेरी किताबें और उन पर बनी फिल्में। इस पर माधवन ने कहा-हे चेतन...मेरा मानना है कि फिल्में किताबों से बड़ी होती हैं।

तब चेतन ने पूछा-क्या आपने कभी किसी को ये कहते हुए सुना है कि कोई फिल्म किताब से बेहतर थी? माधवन बोले, हां, 3 इडियट्स। यह बहस लगातार खिंचती गई। हालांकि अंत में पता चला यह सब तो डिकपल्ड वेबसीरीज के प्रमोशन के लिए अपनाई गई स्ट्रेटजी थी। इसमें माधवन और चेतन दोनों नजर आएंगे। आखिर में जब फैंस को शक हुआ तो माधवन ने स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि यह स्क्रिप्टेड था, चेतन मेरा भाई है हम तो पब्लिसिटी ड्रिल कर रहे थे।


रकुलप्रीत ने शेयर की रैपअप सेलिब्रेशन की फोटो व वीडियो

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने नवंबर में अपनी फिल्म छतरीवाली की अनाउंसमेंट की थी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। रकुलप्रीत ने इसकी सूचना खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। शूटिंग लखनऊ में की जा रहीं थी। रकुल ने रैपअप सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं और साथ ही पूरी टीम को धन्यवाद कहा है। रकुल ने लिखा, अपनी हर फिल्म के रैपअप ट्रेडीशन को फॉलो कर रही हूं। मेरे पास बेस्ट टीम है और इनकी वजह से मुश्किल दिन भी नॉर्मल दिन की तरह लगते थे। फोटो में रकुल टीम के साथ केक कट कर रही हैं।

इसके बाद रकुल ने दूसरी पोस्ट में पूरी टीम के साथ केक काटने की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, आखिरी रात कई तरह के इमोशन से भरपूर थी। ऐसा कुछ आप लोगों के लिए बनाकर बहुत खुश हूं जिस पर मैं विश्वास करती हूं। #छतरीवाली की जर्नी कितनी शानदार रही है। मेरी पहली टाइटल रोल वाली फिल्म के लिए इससे अच्छी टीम की उम्मीद मैं नहीं कर सकती थी। रकुल फिल्म में कंडोम टेस्टर की भूमिका निभाएंगी। उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसके डायरेक्टर तेजस देवस्कर और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं।