मशहूर अभिनेता आर. माधवन (55) फिलहाल अपनी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ को लेकर लाइमलाइट में है। इसमें उनकी जोड़ी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ बनी है। फिल्म हाल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। माधवन ने हालिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं इस फिल्म के जरिए एज एप्रोप्रिएट रोमांस दिखाना चाहता था। ऐसी लव स्टोरी जो मेनस्ट्रीम सिनेमा में देखने को नहीं मिलती है। जब मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की उस दौरान मुझे लगा कि मैं खुद को इसके लिए तैयार करने में सक्षम रहूंगा। लेकिन मैं उम्र के हिसाब से ही रोमांस चाहता था ताकि रियल लगे।
लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि शायद ये आखिरी बार है जो मैं किसी रोमांटिक फिल्म में काम कर रहा हूं। शायद इसके बाद मैं ऐसी फिल्में पूरी तरह से त्याग दूं। ‘आप जैसा कोई’ की बात करें तो इस फिल्म में एक संस्कृत अध्यापक और फ्रेंच टीचर के बीच की कहानी दिखाई गई है। साथ ही इसके इर्द-गिर्द ही फैली संकीर्ण मानसिकता को भी टारगेट किया गया है। जैसा इसका कंटेंट है ऐसा लगता है कि आने वाले समय में इसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ सकती है। माधवन की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
फिल्म में वे ‘मैडी’ के रोल में नजर आए थे और छा गए थे। फिल्म में उनके अपोजिट दीया मिर्जा थीं। साथ ही सैफ अली खान भी फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और माधवन की जमकर तारीफ हुई थी। इसके बाद माधवन ने ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में भी रोमांस किया। माधवन की पिछली फिल्म इसी साल रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ थी। इसमें अक्षय कुमार और अनन्या पांडे भी थे।
माधवन ने कहा, मुझे कभी भाषा की वजह से कोई परेशानी नहीं हुईमाधवन ने हिंदी-मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच अपनी राय जाहिर की है। माधवन ने कहा कि मुझे कभी भाषा की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई। मैं तमिल बोलता हूं, हिंदी भी बोलता हूं। मैंने कोल्हापुर में भी पढ़ाई की है और मराठी भी सीखी है। इसलिए मुझे कभी भाषा की वजह से कोई दिक्कत नहीं हुई, चाहे मैं भाषा जानता हूं या नहीं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने अपने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मराठी और इंग्लिश के अलावा हिंदी को तीसरी भाषा के तौर पर पढ़ाने का आदेश दिया था।
यह कदम देश की तीन-भाषा नीति के तहत लिया गया था, जिसका मकसद बच्चों को स्कूल में तीन भाषाएं सिखाना है। इस मुद्दे का राजनीतिकरण हुआ, जब शिवसेना (यूबीटी) और मनसे ने इसे मराठी अस्मिता पर प्रहार बताया। हाल ही में 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस मौके पर अजय देवगन से हिंदी-मराठी भाषा पर चल रही बहस पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया।
वे 'सिंघम' अंदाज में बोले, 'आता माझी सटकली।' इधर गायक उदित नारायण ने क्षेत्रीय भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि वे महाराष्ट्र में काम करते हैं और स्थानीय भाषा को महत्व देते हैं, लेकिन सभी भारतीय भाषाओं को समान मान्यता मिलनी चाहिए।