पुलवामा हमला: पाक कलाकारों के साथ काम करने वालों निर्माता निर्देशक और संगीत कम्पनियों पर प्रतिबंध

गत 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से बॉलीवुड पूरी तरह से अब पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने को लेकर सख्त हो गया है। फिल्म उद्योग के सबसे बड़े संगठन एफडब्ल्यूआईसीई (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज) ने कहा है कि फिल्म उद्योग का जो भी निर्माता निर्देशक संगीत कम्पनियाँ पाकिस्तानी कलाकारों के अब काम करेगा तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इस प्रतिबंध की घोषणा संगठन के मुख्य सलाहकार और फिल्म निर्माता अशोक पंडित की है।

मीडिया से बातचीत करते हुए पंडित ने कहा, ‘एफडब्ल्यूआईसीई पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करने वाले फिल्म निर्माताओं पर प्रतिबंध लगाएगा। हम इसकी आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं। सीमा पार से हमारे देश पर बार-बार हमले होने के बावजूद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करने वाली संगीत कंपनियों को शर्म आनी चाहिए। चूंकि उन्हें कोई शर्म नहीं है तो हमें उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर करना होगा।’

पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा भारत पर हमला करने के बाद हर बार बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने की कसम खाई है। लेकिन फिल्म उद्योग के लोग अपने शब्दों पर बहुत ज्यादा समय तक नहीं टिक पाते। 14 फरवरी को हुए हमले के बाद पंडित जम्मू में थे। वहां का दृश्य देखकर वह व्यथित हो गए।

उन्होंने बताया, ‘जम्मू एवं कश्मीर के बाहर से हम जितने नुकसान का अंदाजा लगा सकते हैं, नुकसान उससे कई गुना ज्यादा है। इसकी भरपाई में सालों लगेंगे। एक व्यक्ति इतना ज्यादा आरडीएक्स लेकर जम्मू एवं कश्मीर में छिपकर कैसे आ सकता है। ऐसे समय में जब आतंकवादी हमले इतने ज्यादा हो गए हैं तब यह सोचना मुश्किल है कि हमारे मनोरंजन उद्योग में कुछ लोग कलाकारों के लिए पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं। किस तरह की असुरक्षा उन्हें इस स्वार्थ के लिए प्रेरित करेगी। जो भी हो, अब इसे रुकना होगा।’

गौरतलब है कि रविवार को गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में 24 संगठनों ने एक साथ मिलकर 2 घंटे का प्रदर्शन किया था, जिसके तहत फिल्मों से सम्बन्धित समस्त कार्यों को रोक दिया गया था। इसके चलते अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पैचअप वर्क भी प्रभावित हुआ था। प्रदर्शन के दौरान कई सितारों ने मंच से प्रदर्शन में शामिल जनसमूह को सम्बोधित किया। अमिताभ बच्चन मंच पर नहीं आ सके, क्योंकि वे उस वक्त ‘ब्रह्मास्त्र’ की कॉस्ट्यूम में थे।