एक्टर पुलकित सम्राट पिछले काफी समय से फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसमें पुलकित की जोड़ी कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ बनी है। अब 'सुस्वागतम खुशामदीद' की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह पहले पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया। अब यह फिल्म 16 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी। निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पुलकित और इसाबेल की झलक दिख रही है। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है।
फिल्म का निर्माण शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान अली और सुनील राव ने मिलकर किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर धीरज कुमार हैं। धीरज ने इससे पहले शरमन जोशी के साथ फिल्म 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' बनाई थी। फिल्म के बारे में पुलकित ने कहा कि मैं एक अच्छी कहानी और एक अच्छी टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे खुशी है कि निर्माताओं को फिल्म पर इतना विश्वास है कि इतनी सारी बाधाओं, तारीखों में बदलाव आदि के बावजूद हम आखिरकार उस फिल्म को रिलीज करने जा रहे हैं जिसे हमने इतने प्यार से बनाया है।
वर्षों का इंतजार रहा है और अब मैं इस फिल्म को देखने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। इसाबेल ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव रहा है। पुलकित और निर्देशक धीरज के साथ काम करना शानदार रहा। हमने शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी। फिल्म में साहिल वैद, प्रियंका सिंह, दिवंगत ऋतुराज सिंह, मेघना मलिक, नीला मुल्हेरकर, मनु ऋषि चड्ढा, प्रशांत सिंह, राजकुमार कनौजिया, मेहुल सुराणा, श्रुति उल्फत और सज्जाद डेलाफ्रूज जैसे कलाकार भी हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शेयर की सेल्फी, कैप्शन में बताई हकीकतएक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 90 के दशक में अपनी अदाकारी का जादू चलाया। इसके अलावा वह आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वह 49 की उम्र में भी मौजूदा दौर की अभिनेत्रियों को मात देती हैं। शिल्पा ब्यूटी और फिटनेस के लिए कई तरीके अपनाती हैं। अब एक फोटो शेयर कर उन्होंने इसका खुलासा किया है। हालांकि यह फोटो सामने आने के बाद पहले तो उनके फैंस डर गए, लेकिन फिर कैप्शन पढ़ने के बाद पता चला कि घबराने की कोई बात नहीं है।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके चेहरे पर ढेर सारी सुइयां लगी दिख रही हैं। शिल्पा के सिर, माथे, गाल और गर्दन तक पर सुइयां ही सुइयां हैं। शिल्पा ने बताया कि साइनस की वजह से वह एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट ले रही हैं। साइनस को ठीक करने के लिए ये बेस्ट थेरेपी होती है और ये एक नेचुरल रेमेडी है। इस ट्रीटमेंट से लोगों को दर्द और स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलती है। शिल्पा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह जल्द ही कन्नड़ फिल्म ‘KD - द डेविल’ में नजर आएंगी। इसमें संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं।