दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाक्षय उर्फ मिमोह (40) ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग को ही करिअर बनाने का फैसला किया था। हालांकि उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली और उनका सपना टूट गया। उनकी पहली फिल्म साल 2008 में आई ‘जिमी’ थी, जो फ्लॉप रही। इसके बाद भी उन्हें कुछ और फिल्में करने का मौका मिला, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच जिमी ने बताया है कि सुपरस्टार सलमान खान ने उनका किस तरह सपोर्ट किया। मिमोह ने डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में कहा कि सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है। वे हमेशा साथ खड़े रहे। वे बड़े भाई की तरह हैं।
वे मेरे डैड को बहुत प्यार करते हैं। सलमान भाई ने मेरे पिता को सलाह दी थी कि हमें ‘पार्टनर’ फिल्म के साथ थिएटर में ‘जिमी’ का ट्रेलर दिखाना चाहिए। उस वक्त ‘पार्टनर’ रिलीज हो रही थी। ‘जिमी’ टाइटल सोहेल खान ने दिया था। मैं अपने परिवार के साथ थिएटर में ‘पार्टनर’ देखने गया था। ‘पार्टनर’ हाउसफुल थी, गोविंदा भी अपना कमबैक कर रहे थे। जब टीजर आया तो लोग चुप हो गए और 5 मिनट बाद तालियां बजाने लगे। मैं उस वक्त 24 साल का था। मुझे लगा कि अब तो बॉलीवुड में मेरी एंट्री हो गई।
लोगों ने मेरा डांस देखा तो सीटियां बजाने लगे। मैं सातवें आसमान पर था। मुझे लगा कि स्टार बन गया। मुझे अच्छा लगा। लेकिन शुक्रवार दोपहर को जब फिल्म रिलीज हुई, फोन बजना बंद हो गया, चेक बाउंस हो गए-सब एक फ्लैश में। उस वक्त मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई। मैं एक साल तक घर से नहीं निकला। सलमान ने मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मुझे बुलाया था। उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ के शूट के वक्त उन्होंने मेरी मॉम को कॉल किया और उनसे कहा कि मुझे सेट पर भेज दें।
सलमान एकदम सुपरस्टार की तरह रहते हैं, उनका एक ऑरा है। मैंने उनके साथ दिन बिताया। उन्होंने सेट पर मेरी तरफ इशारा करते हुए एक असिस्टेंट डायरेक्टर से कहा कि तुम जो कर रहे हो उसमें दिक्कत लग रही है इसको देखो, इसे स्ट्रगल करने का भी मौका नहीं मिल रहा। मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं। सलमान ने कहा था कि वे मेरे साथ हैं आगे मौके मिलेंगे। अभिषेक बच्चन ने भी कहा था कि किसी की बात मत सुनो, बस याद रखो कि तुम कौन हो।
अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं कार्तिक आर्यन और श्रीलीलाएक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों सिलिगुड़ी में डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच श्रीलीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वो भीड़ से घिरी नजर आ रही हैं और वह काफी डरी-सहमी हुई हैं। दरअसल श्रीलीका को भीड़ में जबरन खींच लिया जाता है और सामने चल रहे कार्तिक इस बात से बिल्कुल अंजान थे। इसके बाद उनकी टीम को जल्दी से बीच-बचाव करना पड़ा और उन्हें भीड़ से किसी तरह बचाया गया।
एक पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें श्रीलीला और कार्तिक अपनी टीम के साथ भीड़ के बीच से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। श्रीलीला, कार्तिक से थोड़ा पीछे चल रही थीं, तभी एक फैन उन्हें भीड़ में खींच लेता है। कार्तिक उन पर ध्यान नहीं देते और चलते रहते हैं। बाद में उनकी टीम दौड़ते हुए उन्हें भीड़ से वापस लेकर आती है। एक बार तो श्रीलीला की हालत खराब हो जाती है, लेकिन अपनी टीम से बात करते समय उनके चेहरे पर राहत दिखती है।
कार्तिक वापस लौटकर समझने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें कुछ समझ में नहीं आता कि क्या हुआ था। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्तिक और श्रीलीला के अफेयर की खबरें चल रही हैं। दोनों की फोटो और वीडियो सामने आते रहते हैं।