प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए जर्मनी गई हुई हैंI वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जर्मनी के दौरे पर गए हुए हैंI मंगलवार को प्रियंका प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचीI उन्होंने इस मुलाकात की फोटो ट्विटर पर शेयर की साथ ही उन्होंने लिखा, मुझसे मुलाकात करने के लिए वक्त निकालने का बहुत-बहुत शुक्रिया सरI ये बहुत प्यारा संयोग है कि हम दोनों एक साथ एक ही समय पर बर्लिन में हैंI