प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने छोटी ड्रेस पहनने के लिए हेट कॉमेंट्स झेलने वाली प्रियंका चोपड़ा की मां ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर किस वजह से प्रियंका को ऐसी ड्रेस पहननी पड़ीं।
उनकी मां ने कहा, 'प्रियंका उन दिनों अपनी फिल्म 'बेवॉच' के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई थीं। ऐसे में जैसे ही उन्हें देश के प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनसे मिलने पहुंच गईं। यह मुलाकात अचानक से हुई, जिस वजह से प्रियंका को कपड़े बदलने का समय नहीं मिला।'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई में चार देशों की यात्रा पर गए थे। अपनी इसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी जब जर्मनी पहुंचे, तो वहां उनकी मुलाकात बॉलिवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से हुई।
ऐसे में जब प्रियंका चोपड़ा बर्लिन में पीएम से मिलीं तो उन्होंने मुलाकात की तस्वीर फैन्स के लिए शेयर की। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके पहनावे को लेकर यूजर्स उनको ट्रोल करने लगेंगे। लोगों का तर्क था कि प्रियंका को पीएम से मिलने के दौरान ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे जिनमें उनकी टांगे दिखें।