प्रियंका चोपड़ा इन दिनों यूनाइटेड स्टेट में हैं। प्रियंका वहाँ पर क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त है। शूटिंग के सिलसिले में प्रियंका लॉस एंजेल्स और न्यूयॉर्क के खूब चक्कर काट रही हैं। बता दें कि इस शो में प्रियंका ने एलेक्स पारिश का किरदार निभा कर ना सिर्फ करोड़ो दिलों को जीत लिया बल्कि उन्होंने ये भी साबित कर दिया है कि अगर कुछ भी ठान ली जाए तो उसे अंजाम देना मुमकिन नहीं।
आपको बता दें कि प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर में प्रियंका के कटे हुए बाल नजर आ रहे है। सबके दिल में यही सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई जो प्रियंका को अपने बालों को काटना पड़ा। तो आपको बता दे की जिसके लिए उन्होने अपने बाल कटवाएहै वो वजह इस शो का लुक है ।
प्रियंका ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि, “बाय बाय लॉन्ग हेयर…सीजन 3 में एलेक्स पारिश का लुक कैसा होगा? आपको जल्द ही पता चलेगा।” यहाँ देखे -