रजनीकांत इन दिनों मुम्बई में निर्देशक ए.आर. मुरुगादास के साथ अपनी 168वीं फिल्म ‘दरबार’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वे 25 साल बाद पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ नयनतारा रोमांस करती दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्माण लायका प्रोडक्शन कर रहा है जिसने रजनीकांत को लेकर ‘शिवा: द बॉस’, ‘रोबोट’ और गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘2.0’ का निर्माण किया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रजनीकांत के सामने खलनायक के तौर पर बॉलीवुड के सितारे प्रतीक बब्बर नजर आएंगे। प्रतीक बब्बर गत वर्ष टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बागी-2’ में खलनायक के रूप में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को खासा पसन्द किया था।
अपने हाल ही में दिए गए एक बयान में प्रतीक बब्बर ने कहा, ‘‘इतने कम समय में इस फिल्म का मिलना एक सपने का सच होने जैसा है। यह साल मेरे और सान्या (सागर) के लिए काफी सकारात्मक रहा है। पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन पर इसका काफी प्रभाव रहा है। मैं इस सप्ताह रजनीकांत सर और एआर मुरुगादास सर के साथ शूटिंग शुरू करने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।’’ यह फिल्म आगामी वर्ष पोंगल के अवसर पर 10 जनवरी को प्रदर्शित की जाएगी, जहाँ बॉक्स ऑफिस पर इसका त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसी दिन बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की ‘तानाजी’ और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘छपाक’ का प्रदर्शन होने जा रहा है।