जब से इस बात की घोषणा हुई है कि सलमान खान ‘भारत’ के बाद जल्द ही दबंग-3 पर काम शुरू करेंगे, तभी से बॉलीवुड गलियारों में इस फिल्म की चर्चा जोरों से हो रही है। कुछ दिन पूर्व इस फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया को बताया था कि वो जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि अरबाज खान अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को इस वर्ष के अन्त तक क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। ‘दबंग-3’ के निर्देशन की जिम्मेदारी निर्देशक प्रभुदेवा को दी गई है, जो इससे पहले सलमान खान को लेकर वांटेड नामक फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। यह उनकी सलमान के साथ दूसरी फिल्म है। इन दिनों प्रभु देवा इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन वर्क में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि प्रभु देवा के पास इन दिनों तमिल की 5 फिल्में जिन्हें वे दबंग-3 की खातिर मार्च 31 तक पूरा करने की योजना बनाकर चल रहे हैं। दबंग-3 के कारण अब वे मुम्बई में ही शिफ्ट हो गए हैं। जिससे वे इस फिल्म पर गम्भीरता और समय के अनुरूप काम कर सकें।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि इस वक्त मैं तमिल में 5 फिल्मों में अभिनय कर रहा हूं। मैं इन सभी फिल्मों को 31 मार्च तक पूरा करना चाहता हूं ताकि मैं दबंग-3 को समय पर शुरू कर सकूं। मैं अपनी फिल्मों को चेन्नई में रहकर शूट कर रहा था लेकिन दबंग-3 के लिए मैं मुम्बई शिफ्ट हुआ हूं। मैं अब चेन्नई 1 या 2 दिन के लिए जाता हूँ। मैं दबंग-3 की प्री प्रोडक्शन वर्क को पूरा करने में लगा हुआ हूं।
अपने बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘सलमान खान और अरबाज खान ने दबंग-3 के लिए मुझे पर जो भरोसा जताया है, उसे देखते हुए मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना पसन्द करूंगा। मैं उन्हें किसी सूरत में निराश नहीं करना चाहता।’
दर्शकों के साथ ही बॉक्स ऑफिस को भी दबंग-3 का बेसब्री से इंतजार है। ‘दबंग’ सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता प्राप्त की थी। हालांकि यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़ें को छूने में असफल रही हैं। लेकिन इस बार सलमान खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म दबंग-3 कम से कम 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो।