Box Office पर छाए प्रभास, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई Radhe Shyam

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म 2022 की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी। फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। प्रभास और पूजा हेगड़े की 'राधे श्याम' में शानदार विजुअल और प्रोडक्शन डिजाइन है। हालांकि फिल्म ने आलोचकों को काफी प्रभावित नहीं किया, लेकिन फैंस प्रभास और पूजा की रोमांटिक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। राधेश्याम ने दूसरे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके ये साबित कर दिया है कि देखने वाले ही सही आलोचक हैं।

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने अपने ट्वीट में लिखा, '#राधेश्याम ने दूसरे दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई की। #प्रभास (एसआईसी)।' इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्विट में लिखा है, 'बॉक्स ऑफिस पर 2022 के टॉप 3 इंडियन ओपनर #राधेश्याम - 72.41 करोड़ # भीमला नायक - 61.24 करोड़ # वलीमाई - 59.48 करोड़ ।' यानी वर्तमान में, राधे श्याम 2022 की सबसे बड़ी सलामी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर है।

फिल्म की स्टोरी की बात करे तो 'राधे श्याम' ज्योतिषी विक्रमादित्य और डॉ प्रेरणा को बचाने के उनके प्रयास के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को प्यार और नियति के बीच की जंग के रूप में दिखाया गया है। लेकिन क्या प्रेम भाग्य को जीत सकता है? कौन अधिक शक्तिशाली है? यही राधेश्याम की कहानी है।

फिल्म को आलोचकों से मिली-जुली से लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं। हालांकि फिल्म के बड़े सीन और भव्यता की सराहना की गई है, लेकिन कई लोगों को कहानी बोरिंग लगी।