2 News : प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब, फैंस परेशान, हार्ट अटैक से मशहूर आर्ट डायरेक्टर का निधन

साउथ इंडियन स्टार प्रभास ‘बाहुबली’ फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद पूरी दुनिया में छा गए। उनके चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। हालांकि अब कुछ ऐसा हुआ है, जो प्रभास के फैंस को नागवार गुजरेगा। दरअसल फिलहास इंटरनेट से प्रभास का ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम गायब हो गया है। अगर आप उनका अकाउंट सर्च करेंगे तो आपको दिखाई देगा कि वे अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। उनका लिंक ब्रोकन होने और पेज रिमूव होने की जानकारी सामने आएगी।

फैंस टेंशन में आ गए हैं कि आखिर प्रभास ने अकाउंट यूं अचानक डिलीट क्यों कर दिया। अभी तो वो इस पर अपकमिंग फिल्म ‘Salaar : Part 1- Ceasefire’ का प्रमोशन कर रहे थे। वे जानना चाह रहे हैं कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया। अभी तक इसकी सच्चाई सामने नहीं आई है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि शायद किसी ने उनका अकाउंट ने हैक कर लिया। अभी तक प्रभास या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें तो इन दिनों प्रभास मारुति द्वारा निर्देशित फिल्म के शूटिंग शेड्यूल में बिजी हैं जिसे लेकर फिलहाल ज्यादा डिटेल्स नहीं हैं। वे नाग अश्विन की बड़े पैमाने पर बन रही 600 करोड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी लीड रोल में नजर आएंगे। वे 170 करोड़ की स्प्रिट में भी दिखाई देंगे। प्रभास प्रतिभाशाली प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 200 करोड़ की लागत वाली 'सालार' में दिखाई देंगे। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिज फिल्म के सिलसिले में अजरबैजान में थे

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर मिली है। कई फिल्मों में काम कर चुके तमिल सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिज का निधन हो गया। वे 54 साल के थे। यह खबर जानने के बाद से इंडस्ट्री के लोग और फैंस सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार मिलन अजरबैजान में साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ पर काम कर रहे थे।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने उनके निधन की खबर एक्स (ट्विटर) के जरिए शेयर की है। मिलन की मौत आज रविवार (15 अक्टूबर) की सुबह हुई है। उन्होंने होटल में सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। अस्पताल जाते हुए उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कल रात को मिलन शूटिंग के बाद होटल लौटे थे और बिल्कुल नॉर्मल थे, उनकी तबीयत ठीक थी।

मिलन ने कई बड़े सितारों संग काम किया था, जिनमें अजित के साथ थलापति विजय और विक्रम जैसे सितारे शामिल हैं। मिलन का जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने 1999 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। उन्होंने साल 2006 में बतौर आर्ट डायरेक्टर करिअर की शुरुआत की थी। मिलन ने करिअर में 30 से ज्यादा फिल्मों में शानदार काम किया।